अपने और अपनो के लिये सब जीते हैं, राष्ट्र और समाज के लिये जीना गौरव की बात होती है : मयूर प्रताप सिंह तोमर।

Khoji NCR
2023-10-15 12:01:54

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पिंजौर। पितृपक्ष के अंतिम दिन, शनि अमावस्या पर राष्ट्र विचारक मयूर प्रताप के संयोजन में “शहीदों को तर्पण” कार्यक्रम घघ्घर नदी के कौशल्या घाट हिमशिखा, पिंजौर मे सम्पन

न हुआ। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मयूर प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जो देश के लिये सेना के जवान शहीद हुए हैं एवं देश की स्वतंत्रता के लिये अपने प्राणों का बलिदान किया, ऐसे सभी क्रांतिकारियों की आत्मिक शांति हेतु यह कार्यक्रम रखा गया था। मयूर प्रताप सिंह ने यह भी बताया कि ऐसे कार्यक्रम करने से शहीद परिवारों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें अपने परिवार के शहीद पर गौरव महसूस होता है। साथ ही उन्हें सदैव ऐसा प्रतीत होता कि समाज सदैव उनके साथ खड़ा है। इसके साथ ही भारतीय सीमाओं पर तैनात हमारे वीर सैनिकों का मनोबल भी बढ़ता है कि देश उनके साथ खड़ा है। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से शहीद मेजर अनुज सूद के माता-पिता (ब्रिगेडियर चंद्रकांत सूद एवं सुमन सूद) इस कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए,आयोजकों ने कार्यक्रम मे सम्मिलित होने पर उनको अंग वस्त्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में शहीदों का तर्पण ब्राह्मणों की उपस्थिति मे संपूर्ण विधिविधान से हुआ। साथ ही कार्यक्रम मे सैकड़ों की संख्या मे सम्मिलित हुए राष्ट्र भक्तों ने घाट पर सैकड़ों की संख्या मे दीपक प्रज्ज्वलित कर शहीदों की आत्मिक शांति हेतु प्रार्थना की। इस अवसर पर बहुसंख्यक मे युवा एवं मातृशक्ति की भी सहभागिता रही। कार्यक्रम में समापन भारत माता की आरती के साथ हुआ। कार्यक्रम समापन के उपरांत भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ज़िला संघचालक ब्रिगेडियर व्यंत परमार, ज़िला प्रचारक अमित सिंह, भा.ज.पा के प्रदेश कार्यालय सहसचिव कमलजीत, गंगा समग्र के राष्ट्रीय अधिकारी गिरीश चतुर्वेदी, संजय वशिष्ठ, धर्मजागरण से विभाग संयोजक, विजय नामदेव, ज़िला संयोजक आनंद गुप्ता, कर्मवार, मातृशक्ति से सोनिया वशिष्ठ, अनीता, गरिमा समेत अन्य सभी मातृशक्ति उपस्थित रहीं। इसके साथ ही आयोजन समिति से प्रमुख रूप से जयप्रकाश, विपिन, सतपाल, दीनदयाल,अनिल, मदन राणा, विशाल खुल्लर उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे कई सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी अपने परिवार सहित सम्मिलित हुए।

Comments


Upcoming News