मैंने जालिम तेरा क्या बिगाड़ा, हाय धोखे से बांध मेरे सीने में मारा

Khoji NCR
2023-10-15 11:58:48

मातृ पितृ भक्त श्रवण कुमार का मार्मिक दृश्य देखकर भाव विभोर हुए दर्शन चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।: दशहरे के पर्व के उपलक्ष्य पर श्री रामलीला कमेटी क्लब के सौजन्य से चल रही भगवान राम की लीलाओ

के मंचन के दूसरे दिन श्रवण कुमार लीला एवं भगवान राम जन्म लीला का मंचन किया गया। जिसे देखने के लिए शहर के लोग श्री रामलीला ग्राउंड में पहुंचे। इस अवसर पर महानिदेशक अशोक शर्मा महराजा दशरथ की भूमिका में नजर आए। वहीं अयोध्या के नगरवासी राजा दशरथ के दरबार में यह गुहार लगाते हैं कि जंगली जीव जंतुओं द्वारा उनके फैसले बर्बाद कर दी जाती है। नगर वासियों के आग्रह पर स्वयं राजा दशरथ अपने मंत्रियों एवं सैनिकों के साथ शिकार खेलने के लिए सरयू नदी के तट पर जाते हैं। वहीं श्रवण कुमार अपने अंधे माता-पिता की प्यास बुझाने के लिए सरयू नदी से जल अपने कमंडल में भरते हैं तो राजा दशरथ किसी जंगली जानवर की आवाज सुनकर एक शब्दभेदी चल देते हैं जो की श्रवण कुमार के सीने में जा लगता है और वह दर्द के मारे तड़पने लगते हैं। अपने अंधे माता-पिता को याद करते हुए श्रवण कुमार रूदन करने लगते हैं और कहते हैं "मैंने जालिम तेरा क्या बिगाड़ा हाय धोखे से बांध मेरे सीने में मारा"रुदन की आवाज सुनते ही राजा दशरथ सरयू नदी के तट पर आते हैं और श्रवण कुमार से अपने अपराधों की क्षमा मांगते हैं कि मैं शिकार के धोखे में तुम्हें बाण मारा है। वहीं श्रवण कुमार के आग्रह पर राजा दशरथ उनके अंधे माता-पिता को पानी पिलाने के लिए हाथ बढ़ाते हैं और उनका सारा घटनाक्रम विस्तार से बताते हैं। मातृ पितृ भक्त श्रवण कुमार का वियोग अंधे माता-पिता सहन नहीं कर पाते और राजा दशरथ को श्राप दे देते हैं जिस प्रकार हम पुत्र वियोग में तड़प तड़प कर मार रहे हैं एक दिन तुम्हे भी पुत्र वियोग में तड़प तड़प कर मारना होगा। यह कर दोनों अपने प्राण त्याग देते हैं। इसके उपरांत राजा दशरथ कुल गुरु वशिष्ट के आग्रह पर शृंग ऋषि द्वारा पुत्रोष्ठि यज्ञ करते हैं और उन्हें चार पुत्र राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न की प्राप्ति होती है। सुखद खबर का समाचार सुनकर महलों में अवधपुरी की किन्नर बधाई गाती है। इस मौके पर श्रवण कुमार नरेंद्र हंस, भगवान विष्णु हर्षित सोनी, आर्य सुमंत टीकम प्रजापति, गुरु वशिष्ठ उज्जवल गोयल,शृंग ऋषि नरेश गर्ग, अंधे माता-पिता उपनिदेशक संदीप अग्रवाल एवं राजू सोनी, किन्नर रविंद्र सैनी, राजू सैनी, प्रवीण गोयल, अंशुल गोयल, सिताराम, जोनी सहित कई कलाकार श्री रामलीला रंगमंच पर अभिनय करते नजर आए।

Comments


Upcoming News