शुभ कर्मन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा टी बी उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन ।

Khoji NCR
2023-10-15 11:57:32

कुरुक्षेत्र ,15 अक्टूबर.(सुदेश गोयल): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारना में राष्ट्रीय टी बी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें शुभ कर्मन चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रधान

श्रीमती रजवंत कौर द्वारा टीबी के मरीजों को गोद लिया गया तथा प्रोटीन युक्त आहार भेंट किए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारना के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंजू ने बताया की सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक देश से टीबी मुक्त करने का उद्देश्य रखा गया है। इस एवज में सरकार द्वारा हर महीने टीवी के मरीजों को ₹500 प्रति माह, निशुल्क जांच, निशुल्क दवाइयां तथा अन्य सामान मुहैया करवाया जाता है। इसी कड़ी में 25 मरीजों को प्रोटीन युक्त पोषक आहार वितरित किया गया तथा बाकी बचे मरीजों के घर पर सामान भिजवाने की व्यवस्था भी की गई। यह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया अत्यंत सराहनीय कदम है। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी तथा संस्था के अन्य अधिकारियों ने श्रीमती रजवंत कौर जी का धन्यवाद किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मौके पर संस्था के सभी अधिकारी डॉ योगेंद्र, डॉक्टर नीरज, डॉक्टर विप्रा,डॉक्टर प्रियंशा,डॉक्टर संजीव ,श्रीमती विजय पंजेटा तथा एसटीएस श्री गौरव मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News