*संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार ने किया बंधवाड़ी प्लांट का दौरा*

Khoji NCR
2023-10-15 11:56:33

खोजी/मनोज गोयल गुडियानिया* *गुरूग्राम* नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में रविवार को संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार बंधवाड़ी प्लांट प

र पहुंचे। उन्होंने वहां पर सभी एजेंसियों द्वारा किए जा रहे लिगेसी वेस्ट निष्पादन साईटों का दौरा किया। संयुक्त आयुक्त ने कहा कि लिगेसी वेस्ट का निष्पादन करने वाली एजेंसियां अपने कार्य में और अधिक तेजी लाएं क्योंकि पिछले कुछ दिनों से गति धीमी होने के चलते निर्धारित लक्ष्यों को पूरा नहीं किया जा सका है। उन्होंने कहा कि एजेंसियां यह सुनिश्चित करें कि उनको दी गई समयसीमा के भीतर वो अपना कार्य पूरा करें। अगर एजेंसी समय सीमा के भीतर कार्य पूरा नहीं करती है तो उन पर नियमानुसार जुर्माना व अन्य कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल काफी गंभीर है तथा हमें जल्द से जल्द लीगेसी वेस्ट का निष्पादन सुनिश्चित करना है। संयुक्त आयुक्त ने प्लांट के प्रत्येक हिस्से में जाकर मौका-मुआयना किया तथा स्पष्ट निर्देश दिए कि प्लांट की सीमा के बाहर लीचेट का रिसाव किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए। उन्होंने लीचेट का सही से निष्पादन करने के निर्देश भी एजेंसी प्रतिनिधियों को दिए। उन्होंने कहा कि एजेंसियां यह सुनिश्चित करें कि टैंकरों के माध्यम से लीचेट को निर्धारित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर पहुंचाएं, ताकि बंधवाड़ी में लीचेट जमा ना हो। उन्होंने कहा कि कचरा निष्पादन के बाद निकलने वाले आरडीएफ, कंपोस्ट तथा इनर्ट का निष्पादन सही प्रकार से सुनिश्चित किया जाए। इनके निष्पादन में लगी गाडिय़ों में जीपीएस लगा होना चाहिए।

Comments


Upcoming News