दर्जनों वारदातों में संलिप्त 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार-हथियार बरामद

Khoji NCR
2021-01-04 11:08:03

सोहना,(उमेश गुप्ता): बीती देर रात सीआईए पुलिस निरीक्षक जोगिन्द्र सिंह की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने 25 हजार रुपए के एक इनामी बदमाश को पकडऩे में कामयाबी पाई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान 23 वर्षीय कर्म

जीत उर्फ कैंडी पुत्र शमशेर सिंह निवासी गांव दुल्हेडा, जिला झज्जर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी कटटा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ बादशाहपुर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और गनप्वाइंट की नोक पर लूट समेत दर्जनों वारदात विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज है। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था लेकिन वह अभी तक पुलिस को चकमा देते हुए पुलिस की गिरफ्त में आने से बच रहा था। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन के अनुसार आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बतलाया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गुरुग्राम व अन्य आसपास के स्थानों पर हत्या व लूट की वारदातों को अंजाम देता है। उसके कब्जे से बरामद हुआ हथियार उसने अपने अन्य साथी आरोपी से लूटपाट अन्य संगीन वारदातों को अंजाम देने के लिए लिया हुआ है। जिसके बल पर वह अपने अन्य साथियों के साथ वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि उसने वर्ष-2018 के फरवरी महीने में अपने साथियों के साथ मिलकर कड्डा नाम के व्यक्ति को बादशाहपुर में स्कूटी पर जाते हुए को गोली मारी थी। वर्ष-2018 के मार्च महीने में उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आनन्द पंडित व उसकी पत्नी को बादशाहपुर में गोली मारी थी। वर्ष-2018 के मई महीने में उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चन्द्रभान निवासी पटौदी के ऑफिस से 22 लाख रुपयों की लूट करने की वारदात को अन्जाम दिया था और उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पलवल में एक औरत को गोली मारी थी। वर्ष-2020 के अक्टूबर महीने में उसने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर गांव बापौली, पानीपत में एक औरत को गोली मारने की वारदात को अन्जाम दिया था। आरोपी को आज अदालत के सम्मुख पेश करके रिमांड पर लिया गया ताकि रिमांड के दौरान आरोपी से अन्य साथी आरोपियों व अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा सके।

Comments


Upcoming News