हमास से युद्ध के बीच चीन में इजरायली दूतावास के कर्मचारी पर हमला, अस्पताल में भर्ती

Khoji NCR
2023-10-13 10:09:47

इजरायल और हमास के बीच भीषण खूनी संघर्ष जारी है। इस बीच चीन की राजधानी बीजिंग से चौंकाने वाली खबर आई है। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि बीजिंग में इजरायली दूतावास के एक कर्मचारी पर शुक्रवा

(13 अक्टूबर) को हमला किया गया बाद में हालत खराब होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि चीन ने तुरंत इस हमले को स्वीकार करने से इनकार किया। चीन ने तुरंत इस हमले को स्वीकार करने से इनकार किया। हालांकि, इजरायली नागरिक पर हमला किस स्थिति में हुआ यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इजरायल ने पिछले शनिवार को हमास के इजरायल पर हमला करने के बाद चीन के आए बयान को लेकर उसकी आलोचना की थी। हमले की वजह जानते की कोशिश कर रहा इजरायल इजरायल के विदेश मंत्रालय ने मीडिया में एक बयान जारी किया है। बयान में हमले का कारण नहीं बताया गया है। उसमें कहा गया है कि कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है। बयान में आगे कहा गया है कि इजरायली अधिकारी अभी भी हमले की वजह जानते की कोशिश कर रहे हैं। सात अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर किया हमला बता दें कि हमास के आतंकवादियों ने सात अक्टूबर को इजरायल पर अबतक का सबसे घातक हमला कर दिया था। हमले में कई लोग मारे गए थे, जबकि कई लोगों को बंधक बना लिया गया। इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इजरायली रक्षा बलों के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने शुक्रवार को कहा कि इजरायल पर हमास के आतंकी हमलों में मरने वालों की संख्या 1,300 हो गई है, जबकि इस हमले में 3000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। वहीं, इजरायल द्वारा हमास पर जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में 1,400 अन्य लोग मारे गए हैं।

Comments


Upcoming News