खंड परियोजना कार्यान्वयन इकाई की सभा हुई संपन्न - गीता आर्य

Khoji NCR
2023-10-12 10:59:41

चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।:शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर आज खंड नगीना की परियोजना कार्यान्वयन इकाई की सभा का आयोजन राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगीना में किया गया ।सभा मे

ं खंड नगीना के सभी संकुल प्रभारी एवं खंड फिरोजपुर झिरका के खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद खालिद एवं समस्त संकुल प्रभारियों ने भाग लिया । सभा को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक कुसुम मलिक ने बताया प्रत्येक स्कूल में मेंटरिंग और मॉनिटरिंग को बढ़ाना अति आवश्यक है, जिससे कि बच्चों की दक्षता का लेवल और स्कूल की मेहनत का पता चलता है । बुनियादी साक्षरता मिशन एवं संख्या ज्ञान में प्रत्येक अध्यापक शिक्षक संदर्शिका के साथ-साथ पाठ्य पुस्तक और वर्क बुक में भी विद्यार्थियों को काम करवाना आवश्यक समझे । सभी स्कूलों में समय सारणी बनाकर रखें और समय-समय पर सभी संकुल प्रभारी भी प्रत्येक स्कूल का औचक निरीक्षण करें । सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम के लिए खंड स्तर पर जल्द से जल्द आयोजन करवा कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय टीम का नाम जिला स्तर पर भेजें जिससे जिला स्तर का कार्यक्रम सुनिश्चित समय पर आयोजित करवाया जा सके।बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी नगीना गीता आर्य ने बताया कि शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत रोड सेफ्टी का एग्जाम होना है ,जिसे सभी स्कूल प्रभारी अपने-अपने स्कूल के बच्चों से पेपर करवा कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों की सूची खंड कार्यालय में देना सुनिश्चित करें । बैठक में कुलदीप, नरेश, सीमा आदि एबीआरसी एवं प्राचार्य राजेश , प्राचार्य सतीश बिंदल , प्राचार्य सुरेश कुमार, प्राचार्य देव शर्मा , मनोज कुमार, खंड नगीना समन्वयक किशोर जवालिया आदि अध्यापक उपस्थित रहें ।

Comments


Upcoming News