6 हजार 500 गांवों में बनाई जाएगी योगशालाएं : डाक्टर हरीश चंद्र

Khoji NCR
2021-01-04 11:06:33

सोहना,(उमेश गुप्ता): हरियाणा योग परिषद ने राज्य के सभी 6 हजार 500 गांवों में योगशालाएं खोलने का निर्णय लिया है। प्रत्येक गांव में एक-एक योगशाला खोली जाएगी। इतना ही नही खुशी की बात ये है कि सूर्य नम

्कार को भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर योगा में शामिल किया गया है। हरियाणा योग परिषद के रजिस्ट्रार डाक्टर हरीश चंद्र यहां पर आज आयोजित किए गए एक योग शिविर में उपस्थितों के बीच बोल रहे थे। उन्होने बताया कि एक हजार गांवों में योगशालाएं बनाने वाली योजना पर तेजी से काम चल रहा है। प्रत्येक योगशाला में एक-एक योगाचार्य की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही योगा को राज्य के शिक्षा पाठयक्रम में कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं में शामिल किया जाएगा। उन्होने बताया कि बनाई गई योगशालाओं में योगाचार्य के रूप में उन लोगों को तरजीह मिलेगी, जिन्होने योगा में डिग्री व डिप्लोमा लिया हुआ है। सरकार की सोच है कि प्रत्येक व्यक्ति को योगा के महत्व से अवगत कराया जाए।

Comments


Upcoming News