हथियार से लेकर पैसे तक... हमास का खुलकर साथ क्यों दे रहा ईरान?

Khoji NCR
2023-10-10 09:42:38

ईरान ने इजरायल पर हमास के हमले का समर्थन किया है। ईरान ने इस्लामिक राष्ट्रों से अपील की है कि फलस्तीन के लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए उनका समर्थन करें। वहीं अमेरिका ने सोमवार को ईरान को च

तावनी दी है कि वो इजरायल के खिलाफ कोई ऐसी कार्रवाई न करें जिससे अमेरिका और ईरान के रिश्तों में और दरार बढ़े। अमेरिका ने यह दावा करते हुए ईरान को चेतावनी दी है कि वो इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध से दूरी बनाए रखे। ईरान ने खुलकर आतंकी संगठन हमास का समर्थन किया है। हालांकि, उसने ये भी कहा है कि वो इजरायल के खिलाफ युद्ध में हमास की मदद नहीं कर रहा है। फलस्तीन के लोगों को आत्मरक्षा के लिए लड़ने का अधिकार: ईरान शनिवार को ईरान के विदेश मंत्रालय ने हमास के हमले का समर्थन करते हुए इसे फलस्तीन के लोगों की सेल्फ-डिफेन्स (आत्मरक्षा के लिए लड़ने का अधिकार) की कोशिश बताया है। ईरान के मुताबिक, हमास की यह कार्रवाई जिहाद की अभिव्यक्ति है। इतना ही नहीं ईरान ने इस्लामिक देशों से अपील की कि वो फलस्तीनी लोगों के अधिकारों का समर्थन करें। (ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की फाइल फोटो) हमास ने शनिवार तड़के (7 अक्टूबर) इजरायल पर अचानक हमला बोल दिया। हमास के मुताबिक, इस हमले के जरिए वो यरुशल में मौजूद धार्मिक स्थल अल-अक्सा और वेस्ट बैंक में इजरायल के हमलों का बदला ले रहे हैं। हमास ने दावा किया था कि हजारों रॉकेट के जरिए इजरायल पर हमला बोला गया। वहीं, औचक हमले के बाद इजरायल ने भी हमास के आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल हमास के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है। वहीं, आतंकी संगठन को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी। हमास के साथ खड़ा है ईरान भारत समेत पश्चिमी देश इजरायल के साथ खड़े हैं। वहीं, ईरान जैसे मुल्क फलस्तीन और हमास का समर्थन कर री है। कई मीडिया रिपोर्ट ये दावा करते आए हैं कि आतंकी संगठन हमास को ईरान का समर्थन मिलता आया है। चाहे आर्थिक मदद हो या सैन्य मदद, ईरान ने हमेशा इजरालय के खिलाफ लड़ने के लिए हमास की मदद की है। आतंकी संगठन के समर्थन में ईरान ने क्या कहा? ईरान के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नसीर केनानी के पोस्ट को रिपोस्ट किया है। बयान में कहा गया कि अल-अक्सा स्टॉर्म अभियान... (al aqsa storm operation) विद्रोही गुटों और उत्पीड़न झेल रहे फलस्तीन के लोगों की मुहिम है, जो उन्होंने अपने अधिकारों के लिए जायनिस्ट शासन की गलत और उकसावे वाली नीतियों के खिलाफ छेड़ी है।" बता दें कि इजराय ने अल-अक्सा स्टॉर्म अभियान के खिलाफ इजरायल ने ऑपरेशन आरन सॉर्ड (Operation Iron Swords) छेड़ रखा है। (विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नसीर केनानी की फाइल फोटो) नसीर केनानी ने आगे लिखा,"ईरान मानता है कि हिंसा और फलस्तीनियों की मौतों के लिए कब्जा करने वाले लोग और उसके समर्थन करने वाले जिम्मेदार हैं। हम इस्लामिक राष्ट्रों से अपील करते हैं कि फलस्तीन के लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए उनका समर्थन करें।"

Comments


Upcoming News