चारों तरफ चीख-पुकार और लाशों का अंबार, दिल झकझोर कर रख देंगी Israel Hamas जंग की ये 10 तस्वीरें

Khoji NCR
2023-10-10 09:40:31

इजरायल पर हमास ने 7 अक्टूबर को अचानक से हमला कर दिया था। गाजा से रॉकेटों की बौछार की गई। इसके जवाबी कार्रवाई में इजराइल ने रविवार (8 अक्टूबर) को गाजा के फलीस्तीनी इलाके पर हमला किया। इतिहास के सब

े खूनी हमलों में इजरायल के 900 नागरिकों की मौत हो गई है। चारों तरफ चीख-पुकार, ताश के पत्तों की तरह ढह रही है इमारतें , सड़कों पर लाशों का अंबार, लोगों के चेहरों पर एक डर की कहीं अब धमाका न हो जाए... और गोद में अपनों को लिए मदद की लगा रहे गुहार। इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का आज चौथा दिन है। इन हमलों में केवल एक जैसी ही तस्वीरें देखने को मिल रही हैं- मौत, डर और धमाका। जंग के 72 घंटे में इजरायल और हमास ने क्या-क्या खोया? इजरायल पर हमास ने 7 अक्टूबर को अचानक से हमला कर दिया था। गाजा से रॉकेटों की बौछार की गई। इसके जवाबी कार्रवाई में इजराइल ने रविवार (8 अक्टूबर) को गाजा के फलीस्तीनी इलाके पर हमला किया। इतिहास के सबसे खूनी हमलों में इजरायल के 900 नागरिकों की मौत हो गई है। वहीं, गाजा में 687 लोगों ने जान गंवा दी है। हमास ने दर्जनों इजरायलों का अपहरण भी कर लिया है। देखिए दिल झकझोर कर रख देने वाली Israel Hamas जंग की ये 10 तस्वीरें... गाजा के साथ सीमा बाड़ पर गश्त लगाते हुए इजरायली सैनिक। इजरायल और गाजा पट्टी के आसपास हमास आतंकवादियों के लगभग 1,500 शव पाए गए हैं। सोमवार को यरूशलेम में माउंट हर्जल कब्रिस्तान में अपने बेटे के अंतिम संस्कार के दौरान रोती हुई इजरायली मां। हमास के आतंकवादियों द्वारा हुए हमले में कर्नल रोई लेवी की मौत हो गई थी। गाजा पट्टी के जेबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायली हवाई हमले, एक इमारत के मलबे से एक शव निकालते दिख रहे फलीस्तीनी। हमास का एक पुलिस अधिकारी रविवार को गाजा पट्टी के बेइत लाहिया में एक घायल लड़की को अस्पताल ले जाते हुए दिखा। इजरायली बलों के हवाई हमलों के बाद धुआं और आग की लपटें उठ रही हैं, गाजा के विभिन्न स्थानों पर इजरायली बलों और हमास सशस्त्र समूहों के बीच झड़पें जारी। फलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने इजरायल को दी धमकी। अगर गाजा में इजरायली हवाई हमले जारी रहे तो बंधकों की हत्या कर दी जाएगी। बता दें कि इजरायल में मरने वालों की संख्या 900 और गाजा में 687 हो गई है। गाजा पट्टी के सभी अस्पतालों में काफी भीड़भाड़, हमास के आश्चर्यजनक हमले के जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी पर बमबारी तेज कर दी है। यरूशलम की आम तौर पर व्यस्त रहने वाली सड़कें सोमवार को बेहद शांत दिखीं।

Comments


Upcoming News