सुखोमाजरी बाइपास पर सड़क ठीक करवाकर बड़े वाहन निकाले जाएं, ताकि त्यौहारों में बाजार रहे सुरक्षित : प्रदीप चौधरी

Khoji NCR
2023-10-10 09:32:48

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पिंजौर। कई वर्षों से पिंजौर में ट्रैफिक जाम की समस्या से जनता को निजात दिलवाने के लिए करोड़ो की लागत से सूरजपुर-सुखोमाजरी बाइपास का निर्माण किया गया था, तय समय पूरा होने

के बावजूद भी आज तक बाइपास का काम पूरा नही हो पाया, जिस कारण पिंजौर मेन में ट्रैफिक की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यह बात कालका प्रदीप चौधरी ने बाइपास का दौरा करते हुए कही। उन्होंने बताया कि बाइपास पर जहां रेलवे की लाइन है, उस जगह पर पानी खड़ा है और बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण वाहनों को निकलने में काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। उस जगह पर हालत इतनी ज्यादा खराब है कि अगर वहां से बड़े सामान से लोड वाहन निकलते हैं तो उनके संतुलन बिगड़ने का खतरा रहता है, ऐसे में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। चौधरी ने कहा कि सम्बंधित विभाग को बाइपास पर जहां वाहनों को निकलने में दिक्कत हो रही है उस जगह को तुरन्त प्रभाव से ठीक करवाना चाहिए। अब आगे त्यौहार शुरू होने वाले हैं ऐसे में पिंजौर मेन बाजार में दुकानों पर व बाजार में लोगों की खूब रौनक रहेगी। ऐसे में सड़क पर बड़े वाहनों की आवाजाई से जहां ट्रैफिक जाम की समस्या रहेगी वहीं लोग भी बाजार में सुरक्षित नही होंगे। अगर नालागढ़ रोड की ओर से आने व जाने वाला हैवी ट्रैफिक बाइपास की ओर निकल जाएगा तो बाजार में ट्रैफिक समस्या का हल हो जाएगा। चौधरी ने बताया कि सूरजपुर-सुखोमाजरी बाइपास में हो रही देरी का मामला व इससे हो रही परेशानी का मुद्दा विधानसभा में सरकार के समक्ष भी उठाया था फिर भी कोई समाधान नही हुआ। नालागढ़, बद्दी की ओर प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन जाते हैं जो पिंजौर में से होकर ही जाते हैं। उधर नालागढ़ रोड पर रेलवे फाटक पर आरओबी का काम चल रहा है वहां भी ट्रैफिक अवरूद्ध रहता है, इसलिए बाइपास से वाहनों का आगमन होने से समस्या का समाधान हो जाएगा।

Comments


Upcoming News