सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना शहर में नगरपरिषद और जल आभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही व निचले कर्मियों की मनमर्जी और अनदेखी के चलते लोगों को सीवर ओवरफ्लो की समस्याओं से जूझना पड़ रह
है और कई दिनों से शिव चौक के पास मोतीप्लाजा शापिंग काम्पेलक्स के समीप गर्म खेल से भीतर वार्ड-14 और 15 को आवाजाही वाले रास्ते पर बने सीवरेज होल के ओवर फ्लो होने से सडक़ पर बह रहा शौच व गंदगी नगरपरिषद और जलआभियांत्रिकी विभाग की कार्यकुशलता का प्रमाण स्वयं दे रहा है। वेदपाल पटवारी, देशराज गोयल, महावीर टेलर, कृष्ण प्रजापत, मोहन सैन, प्रवीण कुमार, ललित प्रजापत, दीपक सिंगला, शुभम नांगल, गौतम रोहिल्ला, मोहित सिंगला, महेन्द्र प्रजापत, संदीप गोयल, धर्मबीर टेलर, धर्मबीर सिंगला, मास्टर अनिल वशिष्ठ आदि लोगों ने बताया कि सीवर लाइन की काफी दिनों से सफाई ना होने और सीवर का मेनहोल ओवर फ्लो के चलते उनकी यह हालत हो गई है कि उठती दुर्गंध के कारण ना तो भरपेट खाना खा पा रहे है और ना ही चैन से उठ बैठ पा रहे है। लोगों का कहना है कि जल आभियांत्रिकी विभाग के सब डिवीजन कार्यालय जाने पर वहां एसडीओ, जेई आदि की अनुपस्थिति में खाली पड़ी कुर्सियां आगंतुकों को मुंह चिढ़ाती प्रतीत होती है। ऐसा ही नजारा नगरपरिषद में देखने को मिल रहा है। बताते चले कि यह सडक़ मार्ग बाजार के भीतर से कई वार्डों और गली-मोहल्लों में जाने वाले प्रमुख मार्गों में से एक है। लोगों, राहगीरों व स्कूली बच्चों को सडक़ पर फैले संड़ाध मारते गंदे पानी के बीच से निकलना मजबूरी बन गई है। उपरोक्त लोगों ने बताया कि यहां पर सीवर बंद पड़ा होने से ओवर फ्लो चलने पर सडक़ पर गंदा पानी बह रहा है। नगरपरिषद और जल आभियांत्रिकी विभाग के स्थानीय अधिकारियों की अनदेखी भरी कार्यप्रणाली से नाराज जागरूक लोगों ने नगरपरिषद प्रशासन और जल आभियांत्रिकी विभाग के निकम्मेपन पर नाराजगी जतलाते हुए चेताया है कि शीघ्र अवरूद्ध सीवरेज की सफाई ना करने और जगह-जगह पड़े कूड़े-कर्कट के ढेरों व गंदगी को नियमित रूप से ना उठाए जाने पर शहर के लोग संबंधित विभागों के कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे। लोगों का कहना है कि अच्छे से सफाई ना होने के कारण यह सीवरेज लाइन हर दूसरे दिन रूकने से शौचयुक्त पानी रास्ते में फैलने पर राहगीर व दुकानदार सभी परेशान है। संबंधित विभाग और स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि इस सीवरेज लाइन को पूरी तरह खोले जाने के लिए जेटिंग मशीन से सफाई कराने को तरजीह दी जाए। वही विभागीय सूत्रों ने नाम व पहचान ना बताए जाने की शर्त पर खुलासा किया कि लाखों रुपए की लागत से खरीदी गई जेटिंग मशीन लंबे समय से खराब पड़ी होने से पटौदी में खड़ी हुई है। जिसे ठीक कराने की तरफ विभागीय अधिकारी ध्यान नही दे रहे है और अवरूद्ध सीवर लाइनों की मेनपावर के जरिए अच्छे से सफाई ना हो पाने के कारण परेशानी लोगों को उठानी पड़ रही है जबकि इस मशीन के द्वारा तगड़ा प्रेशर बनाकर अवरूद्ध सीवर लाइनों को खोला जाता है।
Comments