*हकेवि के असीमा चटर्जी महिला छात्रावास में सांस्कृतिक उत्सव आयोजित*

Khoji NCR
2023-10-08 11:40:05

*हकेवि के असीमा चटर्जी महिला छात्रावास में सांस्कृतिक उत्सव आयोजित* *कुलपति बोले विविधता और रचनात्मकता प्रदर्शित करने वाला अविस्मरणीय कार्यक्रम* *खोजी/मनोज गोयल गुडियानिया* *महेंद्रगढ़* ह

ियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के असीमा चटर्जी महिला छात्रावास मे डॉ. असीमा चटर्जी की 106वीं जयंती के अवसर पर विज्ञान के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान को याद करते हुए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य कर रहीं महिला वैज्ञानिकों के योगदान को जिक्र करते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रहीं है। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से बताया कि महिलाएं किस प्रकार से व्यापार, राजनीति, खेल, मनोरंजन आदि के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहीं हैं। कुलपति ने इसे विविधता और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने वाला एक अविस्मरणीय कार्यक्रम बताया। विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो. सुषमा यादव ने ज्ञानवर्धक शब्दों से सभी का मार्गदर्शन किया। उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभागिता करने वाली छात्राओं की सराहना की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो. सुनीता श्रीवास्तव भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो. सुषमा यादव, शोध अधिष्ठाता प्रो. नीलम सांगवान और सूचना वैज्ञानिक डॉ. विनीता मलिक ने निर्णायक मंडल के सदस्यों के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना प्रस्तुति के साथ हुई। इसके बाद छात्रावास की वार्डन डॉ. मोना शर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। आयोजन में पेंटिंग, प्रोफेशनल रैंप वॉक, नृत्य, छात्रावास में सर्वश्रेष्ठ कमरा आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। एक ओर जहा सर्वश्रेष्ठ कमरा प्रतियोगिता में कमरा नंबर 5 प्रथम, 103 द्वितीय तथा 140 तृतीय; रैंप वॉक में लुभांशी राजे सिसोदिया प्रथम, अनीता द्वितीय तथा नेहा लोहान तृतीय; डॉ. असीमा चटर्जी आर्ट थीम में टीना देवी प्रथम, अलका कुमारी द्वितीय तथा शीतल तृतीय स्थान पर रही। वहीं युगल नृत्य में नेहा यादव और लुभांशी तथा एकल डांस में काजल ने जीत हासिल की। कार्यक्रम में डॉ. रवि कुमार, डॉ. सविता, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. स्वाति, डॉ. सुमन रानी, डॉ. विकास सिवाच और डॉ. अंकुश विज की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मंच का संचालन शेफाली मोहन ने किया। डॉ. मोना शर्मा के साथ नेहा, दीपाली, सर्वेश, चाहत और साक्षी ने आयोजन का समन्वयन किया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

Comments


Upcoming News