*गाँव कुंड में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित*

Khoji NCR
2023-10-08 11:18:13

खोजी/ सुनीता गोयल* *कुंड* भगवान श्री अग्रसेन जी के 5177 वें जन्मदिवस पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के महा रक्तदान अभियान के तहत अग्रवाल समाज ट्रस्ट कुंड एवम अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की जिला

काई की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। समाजसेवी एमपी गोयल ने रिबन काटकर रक्तदान शिविर का उदघाटन किया। शिविर में 28 युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया । इस अवसर पर समाजसेवी एमपी गोयल कहा कि रक्त की एक एक बूंद कीमती है। रक्तदान महादान है,हमें अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए जीवन में रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने दोहराया कि हमारे समाज में एक भ्रांति फैली हुई है कि खून देने से शरीर में कमजोरी आती है,ऐसा कुछ नहीं है,बल्कि खून देने के बाद से ही शरीर में दोबारा खून बनना शुरू हो जाता है,जिससे शरीर में नई उर्जा का संचार होता है। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के रक्तदान अभियान के प्रदेश संयोजक डॉ घनश्याम मित्तल ने बताया कि रक्तदान शिविर में 28 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। उन्होंने अग्रवाल समाज की ओर से करवाये गए मानव भलाई, समाज सेवा के इन नेक व शुभ कार्यो के लिए सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पूरे देश में रक्तदान अभियान के तहत 10118 यूनिट रक्त एकत्रित कर जरूरतमंदों को समर्पित करेगा। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सांतोवाले ने कहा कि रक्तदान महादान है, हमारे द्वारा दी जाने वाली रक्त की कुछ बूंदे किसी घायल व्यक्ति व जरूरतमंद को जीवनदान दे सकती है। अत: मानव भलाई के इस कार्य के लिए हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। विशेष तौर पर युवा साथियों को रक्तदान शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। रक्तदान से बडा जीवन में कोई दान नहीं है और एक स्वस्थ व्यक्ति को तीन महीने में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोज गोयल गुडियानिया ने कहा कि कुंड में आयोजित रक्तदान शिविर में मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी द्वारा दी गई खून की एक एक बूंद किसी जरूरतमंद के जीवन की कड़ी का हिस्सा बने। इतना ही नहीं इस तरह के रक्तदान शिविरों का आयोजन समय - समय पर होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 11अक्टूबर को अग्रवाल सभा रेवाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में अग्रवाल भवन रेवाड़ी, 12 अक्टूबर को डहीना, 13 अक्टूबर को कोसली, 14 अक्टूबर को धारूहेड़ा में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आयोजक सत्यप्रकाश गोयल ने सभी का आभार प्रकट किया। ​इस अवसर पर रक्तदान शिविर के प्रदेश संयोजक डॉ घनश्याम मित्तल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोज गोयल गुडियानिया, जिला अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, समाजसेवी सुभाष गोयल, सत्यप्रकाश गोयल, अशोक गोयल, पीयूष मित्तल, रवि गोयल, मुकेश गोयल, जयराम मित्तल, नीरज गोयल, लक्की गर्ग, श्यामलाल अग्रवाल, सीताराम गोयल, सरपंच महेश शर्मा, चंद्रशेखर सोनी, सुभाष गोयल सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News