मां की याद में इमोशनल हुए शिव ठाकरे, खत लिखकर जताया प्यार, पढ़कर भर आएंगी आपकी आंखें

Khoji NCR
2023-10-08 09:43:04

रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाना वाला खतरों के खिलाड़ी टीआरपी रेस में अक्सर बना रहता है। फैंस यहां दिखाए जाने वाले खतरनाक स्टंट देखना पसंद करते हैं। इस शो का 13वां सीजन काफी हिट रहा। खतरों क

खिलाड़ी 13 अब अंतिम पड़ाव पर आ चुका है। ग्रैंड फिनाले से पहले शिव ठाकरे अपनी मां को याद कर भावुक होते नजर आए। फेमस रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' इंडियन टेलीविजन पर बस कुछ ही दिनों का मेहमान है। शो ग्रैंड फिनाले के बहुत करीब पहुंच गया है। शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, डीनो जेम्स, ऐश्वर्या शर्मा, नायरा बनर्जी, अर्जित तनेजा और रश्मित कौर के बीच तगड़ा कॉम्पटीशन देखने को मिल रहा है। ग्रैंड फिनाले की रात और भी खतरनाक होगी, जब सबसे खतरनाक स्टंट परफॉर्म करने को दिया जाएगा। इस बीच शो का आखिरी गेम खेलने से पहले शिव ठाकरे को आई की याद आ गई। नजदीक है ग्रैंड फिनाले 'खतरों के खिलाड़ी 13' इस वक्त सेमी फिनाले राउंड में है। 14 अक्टूबर को शो का ग्रैंड फिनाले दिखाया जाएगा। अब तक की जर्नी में सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देकर यहां तक का सफर तय किया। अब 'खतरों के खिलाड़ी 13' में फैमिली टाइम भी शुरू किया गया है, जिसमें सभी के घरवालों या चाहने वालों ने उनके लिए मैसेज भेजा हो। इसी तरह कंटेस्टेंट्स को भी अपने-अपने घरवालों के लिए संदेश भेजते दिखाया जाएगा। शिव को आई 'आई' की याद मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें शिव ठाकरे इमोशनल होकर अपनी आई को याद करते हुए देखे जा सकते हैं। वह अपनी मां के नाम स्वीट मैसेज के साथ खत लिखते देखे गए। इस दौरान उन्हें छोटी-छोटी चीजों से डरकर खतरों से खेलने तक का सफर याद आया। शिव ने अपनी आई के नाम काफी इमोशनल मैसेज लिखा है, जिसे फैंस तक फील कर पाए। खत पर बोले फैंस शिव के खत को सुनकर फैंस तक अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख पाए। एक यूजर ने उन्हें 'डिजर्विंग कैंडिडेट फॉर आइडल सन।' इस तरह कई और फैंस ने उन्हें अपनी नजरों में 'खतरों के खिलाड़ी 13' का विनर बताया।

Comments


Upcoming News