निर्दोष नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कड़ी निंदा करता है जापान', हमास हमले पर बोले PM किशिदा

Khoji NCR
2023-10-08 09:36:21

फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने शनिवार को इजरायल पर बड़ा हमला कर दिया। इस हमले में अबतक कई लोगों की जान जा चुकी है। शनिवार को हुए इस हमले में फलस्तीन ने इजरायल पर मिसाइलों की झड़ी लगा दी थी। वही

ं जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने शनिवार को इजरायल पर हमास आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले की निंदा की। इजरायल पर हमास के हमले के बाद सभी इस हमले की निंदा कर रही है। इस हमले को लेकर सभी देश के शीर्ष नेताओं ने चिंता व्यक्त की है। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। पीएम किशिदा ने इस बात पर भी शोक जताया कि ऐसे हमलों में आम नागरिकों को मौत के घाट उतारना कहीं से भी सही नहीं ठहराया जा सकता है। जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने ट्वीट किया, "हमास और अन्य फलिस्तीनी आतंकवादियों ने कल गाजा से इजरायल पर हमला किया। जापान उन हमलों की कड़ी निंदा करता है, जिसमें निर्दोष नागरिकों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के प्रति हार्दिक सहानुभूति व्यक्त करता हूं। आतंकवादियों द्वारा कथित तौर पर कई लोगों का अपहरण कर लिया गया था। जापान ऐसे कृत्यों की कड़ी निंदा करता है और उनकी तत्काल रिहाई का आग्रह करता है। जापान गाजा में हताहतों की संख्या को लेकर भी काफी चिंतित है। सभी संबंधित पक्षों को अभी संयम बरतना चाहिए।"

Comments


Upcoming News