स्वरोजगार प्रशिक्षण से बनें आत्मनिर्भर-प्रवीण डागर

Khoji NCR
2021-01-04 10:55:49

हथीन/माथुर : चौ. चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र मिंडकौला में सोमवार को पांच दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षणों का शुभारंभ हथीन के बीजेपी विधायक प्रवीण डागर न

किया। विधायक प्रवीण डागर का के.वी.के मिंडकौला के संयोजक डी.वी.पाठक व अन्य वैज्ञानिकों द्वारा फूलमालाएं पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रवीण डागर ने प्रशिक्षार्थियों को पंजीकरण सामग्री बैग, पैन, नोट पैड आदि वितरित किए। इस मौके पर विधायक ने हथीन क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया। विधायक डागर ने कहा कि हथीन क्षेत्र के पांच संस्कृति उच्च विद्यालय स्थापित किए जाएंगे, जिससे हर क्षेत्र के विद्यार्थी उच्च शिक्षा के साथ-साथ अपनी संस्कृति व मानसिक विकास भी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से आहवान किया कि इन प्रशिक्षण को लेकर अपना स्वरोजगार आरम्भ करें व अपने परिवार की आर्थिक व्यवस्था का सुधार कर क्षेत्र के विकास में अहम योगदान दे सकते हैं। समारोह में लगभग 100 महिलाओं एवं पुरूष प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। जिनमें से 30 महिला फल-सब्जी प्रसंस्करण एवं आचार बनाना व 30 पुरूष केंचुआ खाद बनाने के प्रशिक्षण में हिस्सा लेने आए। वहीं के.वी.के मिंडकौला के संयोजक डी.वी.पाठक ने कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह केन्द्र व विश्वविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के हितों व किसानों के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहता है। उन्होंने स्वरोजगार के महत्व व इसे शुरू करके आत्मनिर्भर बनकर अपना व क्षेत्र के विकास में योगदान देने पर जोर दिया। इस मौके पर मिंडकौला के पूर्व सरपंच वीरसिंह डागर, डा. कान्ता सभ्रवाल, डा. मुकेश कुमार, कानौली के सरपंच नरेन्द्र डागर, नरेश पहलवान, नवीन डागर, नेपाल डागर, ओमवीर डागर, सतीश कुमार, बिकल डागर, बिरेन्द्र सिंह, सुनील डागर व रवि डागर आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News