क्राइम ब्रांच ने साइबर अपराधों में प्रयुक्त होने वाली सिम कार्डो सहित दो आरोपियों पर कसा शिंकजा

Khoji NCR
2023-10-08 09:20:35

आरोपियों के कब्जे से फर्जी तरीके से एक्टिवेट की हुई 10 सिम कार्ड वा 4 एटीएम कार्ड बरामद हथीन/माथुर : क्राइम ब्रांच टीम ने साइबर अपराधों में प्रयुक्त होने वाली 10 सिम कार्डो सहित दो आरोपियों पर शि

ंजा कसने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। क्राइम ब्रांच प्रभारी उप निरीक्षक तेजपाल सिंह ने बताया कि स्टाफ मे तैनात एएसआई लक्ष्मण सिंह टीम के साथ बराये गस्त पडताल क्राईम उटावड मोड़ पर मोजूद थे की मुखबर ने बतलाया कि मेवात राजस्थान व उतर प्रदेश व अन्य राज्यों में साइबर अपराध हो रहे है उनमे प्रयोग हो रही मोबाईल सिम को भिवाड़ी राजस्थान निवासी दो युवक अपनी मोटर साईकिल न० HR-93 A 9835 स्प्लेंडर प्लस पर लेकर अभी अभी कोट अड्डा पर किसी को सप्लाई करने के लिये आ रहे है। सूचना के आधार पर टीम ने नाकाबंदी कर दोनों युवकों को मोटर साईकिल सहित काबू किया। जिनकी तलाशी में एक युवक से चार एटीएम कार्ड तथा पांच विभिन्न सिम कार्ड तथा दूसरे युवक से पांच सिम कार्ड बरामद हुए। मिले बरामद सिमकार्डों के बारे मे आरोपी कोई सन्तोषजनक जबाब नही दे सके। बरामद 10 सिमकार्ड, 4 एटीएम एव मोटरसाईकल को कब्जा पुलिस मे लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने डिमांड पर उक्त सिम कार्डों को मेवात, राजस्थान व उत्तरप्रदेश अन्य राज्यो मे सप्लाई करना बतलाया। आरोपियों से पूछताछ जारी है। नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

Comments


Upcoming News