सरस्वती महिला महाविद्यालय की छात्राओं एवं कॉलेज प्रबंधन को साईबर सुरक्षा बारे किया जागरूक

Khoji NCR
2023-10-07 11:26:43

हथीन/माथुर : सरस्वती महिला महाविद्यालय में पुलिस ने साईबर जागरूकता अभियान मे छात्राओं व स्टाफ को साईबर अपराधों बारे जरूरी जानकारी दी व साईबर अपराधों से बचने के उपाय बताए। साईबर जागरूकता का

्यक्रम के दौरान उपस्थितगणों को साईबर थाना उप निरीक्षक नरेश कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार ने साईबर अपराधों से बचने की विशेष जानकारी दी। जिसमें उन्होंने बतलया कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया या साईट पर दी गई जानकारी को पूर्ण न समझे। साइबर अपराधी आपको पैसे कमाने का, पैसे डबल करने का या अन्य तरीके का प्रलोभन देकर आपकी निजी जानकारी हासिल करते है। जिसेक बाद फोन पर ओटीपी भेजकर या अन्य तरीके से आपके खाते को खाली कर देते है। साइबर ठग आपको फोन पर कुछ मिनटों में लाखों रुपए का लोन सस्ती दरो पर देने का दावा करते है और आपकी जानकारी हासिल कर आपके खाते से रकम को अपने खाते मे ट्रांसफर कर लेते है। साइबर अपराधी स्मार्ट फोन से मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग व अन्य तरीको से लोगो के साथ धोखाधड़ी कर पैसे हडप रहे है जिससे पीडित व्यक्ति को आर्थिक हानि के साथ 2 कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पडता है। कोई भी व्यक्ति आपको किसी भी तरह का लॉटरी, ईनाम या अन्य चीजे जीतने का प्रलोभन देता है तो आपको समझना चाहिए की जालसाज आपके खाते से पैसे हड़पना चाहता है। साइबर अपराधियो के इन सब तरीके के बारे मे अपने परिवार को अवगत कराये व उनको साइबर अपराध बारे जागरुक करे। अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी हो जाती है तो तुरंत नेशनल साइबर कंप्लेंट पोर्टल नंबर 1930 पर कॉल करें और www. cyber crime. gov.in पर आनलाईन शिकायत दर्ज करवाये जितनी जल्दी हो सके तुरंत कंप्लेंट न. 1930 या कंप्लेंट पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाये और इसके अलावा साईबर थाना पलवल या नजदीक पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डेस्क की मदद लें। इस मौके पर सरस्वती महिला महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉक्टर वंदना त्यागी सहित लगभग 750 छात्राओं व स्टाफ ने भाग लिया।

Comments


Upcoming News