धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। शनिवार को नगर के किशनलाल पब्लिक महाविद्यालय के रोड़ सेफटी क्लब ने मोटर वाहन अधिनियम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य
क्ता राजीव गुप्ता अधिवक्ता ने मोटर वाहन अधिनियम से जुड़े अनेक पहलुओं पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को ड्राईविंग लाईसेंस, उसकी उपयोगिता, वाहन बीमा की अनिवार्यता के बारे में सरल भाषा में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से मोटर वाहन अधिनियमों की पालना करने की अपील भी की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. कविता गुप्ता ने की जबकि मंच संचालन राकेश सिंहल, सहायक प्रोफेसर भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा किया गया। अंत कार्यक्रम संयोजक डॉ. दिनेश शर्मा ने मुख्य अतिथि, प्राचार्य एवं उपस्थित सभी शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग और विद्यार्थियों का इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया। उक्त कॉलेज की प्रबन्धसमिति के प्रधान अमित गुप्ता, उपप्रधान संदीप खंडेलवाल, महासचिव कपिल गोयल एवं कोषाध्यक्ष हेेमन्त अग्रवाल ने ऐसे आयोजनो को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डा. अनुराधा दीपक, प्रदीप अहलावत, डा. मेघना शर्मा, डा. प्रदीप बंसल, एनएसएस संयोजक महेन्द्र सांभरिया, डा. पारूल मित्तल, एन.सी.सी. अधिकारी डा. संजय शर्मा, डा. जया शर्मा, डा. ममता शर्मा, राजकुमार, दिनेश और शशिकांत आदि मौजूद रहे।
Comments