छात्र संघ चुनाव बहाली के लिए इनसो ने मुख्यमंत्री के नाम सीटीएम को सौंपा ज्ञापन।

Khoji NCR
2023-10-07 09:54:36

छात्रसंघ चुनाव करवाने के लिए किसी संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे : मलिक। खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकुला। जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो ने प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव बहाली के लिए एक बार

िर से हुंकार भरी है। लघु सचिवालय में इनसो ज़िला पंचकुला के एक प्रतिनिधिमंडल ने ज़िलाध्यक्ष विकास मलिक के नेतृत्व में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव बहाली हेतु सीटीएम पंचकुला राजेश पुनिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज़िला प्रधान विकास मलिक ने कहा कि इसी वर्ष से हरियाणा में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव बहाल कर स्टूडेंट डेमोक्रेसी को प्रदेश में फिर से स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद देशभर में सभी गतिविधियां पूरी तरह बहाल हो चुकी हैं, अब छात्रों को उनके अधिकारों से वंचित रखने का कोई औचित्य नहीं है। मलिक ने कहा कि इसके लिए इनसो किसी भी तरह के संघर्ष से पीछे नहीं हटेगा। मलिक ने बताया कि इनसो ने सदैव साधारण परिवार के युवाओं को राजनीति की मुख्यधारा में आगे बढ़ाया है, अब समय है कि छात्रों का नेतृत्व चुनाव के जरिए आगे बढ़े और जिससे साधारण किसान परिवारों, गरीब परिवारों के युवाओं को छात्र राजनीति में अपना स्थान मिले। उन्होंने कहा कि आज जो साथी कॉलेज, यूनिवर्सिटी संभालेंगे, कल को वही देश और प्रदेश को संभालेंगे। गौरतलब है कि बीते दिनों जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा था कि इनसो प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव बहाली के लिए प्रत्येक ज़िले से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगे, हस्ताक्षर अभियान चला कर इस माँग को तेज करेंगे व हरियाणा के लाखों छात्रों से पोस्टकार्ड भरवाकर छात्र संघ चुनाव बहाली की माँग को महामहिम राज्यपाल को भेजेंगे। वहीं अगर फिर भी सरकार नहीं मानती है तो जजपा विधायकों द्वारा आगामी शीतकालीन सत्र में प्राइवेट मेंबर बिल लाकर छात्रों की आवाज़ को बुलंद किया जाएगा। इस अवसर पर इनसो वरिष्ठ नेता ऋतिक नैन, कमल चौधरी, रजत गुज्जर, मोहित श्यामटू, मोनू भनवाला, जजपा पंचकुला पूर्व प्रत्याशी अजय गौतम, विवेक सांगा, हनी सिंह, गुरचरण लक्की उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News