हफ्ते भर में दूसरी बार कांपी नेपाल की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.9 मापी गई भूकंप की तीव्रता

Khoji NCR
2023-10-07 09:48:21

नेपाल में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार को आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 तीव्रता मापी गई है। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने सोशल मीड

या एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। इससे पहले मंगलवार को दो बार नेपाल में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। नेपाल में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 तीव्रता मापी गई है। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं एजेंसी के मुताबिक, 7 अक्टूबर को दोपहर 11:30:03 IST पर 10 किमी की गहराई पर भूकंप आया। फिलहाल, इस झटके से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। एक ही दिन दो बार कांपी धरती नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में, मंगलवार को नेपाल में रिक्टर स्केल पर 6.2 और 4.6 तीव्रता के दो भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान उत्तर भारत के बड़े हिस्से में भी धरती कांपी थी। आधे घंटे से भी कम समय के अंदर दो झटके महसूस किए गए। पहला भूकंप दोपहर 2:25:52 IST पर आया, उसके बाद दूसरा भूकंप 2:51:04 IST पर आया था। 2015 में आया था विनाशकारी भूकंप 25 अप्रैल, 2015 को सुबह 11:56 बजे बेहद विनाशकारी भूकंप आया था। उस दौरान रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई थी। उस समय इस भूकंप ने 8,964 लोगों की जान ले ली थी और लगभग 21,952 लोग घायल हुए थे। नेपाल में आया वह भूकंप साल 2015 का सबसे भीषण प्राकृतिक आपदा साबित हुआ था। इस दौरान 8 लाख से अधिक घरों और स्कूल भवनों को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा था।

Comments


Upcoming News