मेवात के विकास के लिए बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागृत करें शिक्षक: डॉक्टर ख्वाजा रफी

Khoji NCR
2023-10-06 11:47:50

बाल विज्ञान कांग्रेस है सशक्त माध्यम नूंह, 06 अक्टूबर । राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मेवात इंजिनरिंग कॉलेज पल्ला नूह में जिला शिक्षा विभाग, हरियाणा विज्ञ

ान मंच एवं कवल्या फाउंडेशन (पिरामल फाउंडेशन) के सहयोग से किया गया I कार्यक्रम में मुख्य अथिति जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल रहे । कार्यशाला के उद्घाटन सत्र मे बाल विज्ञान कांग्रेस के अलुमनी मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर ख्वाजा रफी ने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चों मे विज्ञान की खोजों एवं विज्ञानिको के अविस्कारो के बारे में अवशय बताये I जिला समन्वय कुसुम मलिक ने बताया हरियाणा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के दिशा निर्देश पर मुख्य थीम 'स्वास्थ्य और कल्याण के लिए परितंत्र को समझना' विषय पर आधारित पांच उप-विषय में कार्यशाला केंद्रित रहा। उन्होंने बताया कि मेवात से पिछले तीन वर्ष से बाल विज्ञानिक राष्ट्रयीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे है I वर्ष 2018 से 125 से अधिक बाल विज्ञानिको ने शोध पत्र प्रस्तुत किये है I इसका उद्देश्य बच्चों में प्राकृतिक नैसर्गिक जिज्ञासा एवं सृजनात्मकता विकसित करने के लिए मंच प्रदान करना है एवं 10 वर्ष से 17 वर्ष के बच्चों को राष्ट्र के भविष्य के प्रति सार्थक सपना संजोने व उन्हें साकार करने के लिए प्रोत्साहित कर एक ऐसी पीढ़ी का निर्माण करने से हैं, जो समाज और राष्ट्र के प्रति संवेदनशील एवं उत्तरदायित्व हो सके। कार्यशाला में जिले के सीनियर सेकंडरी, हाई स्कूल, माध्यमिक विद्यालयों के 160 विज्ञान शिक्षक शामिल हुए। डीईओ परमजीत चहल ने कहा बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने में विज्ञान शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। आप सभी शिक्षक कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न कर समाज और राष्ट्र की प्रति संवेदनशील बनाएं। विषय विशेषज्ञ व्याख्याता किरण यादव ने कहा बच्चों में वैज्ञानिक चेतना विकसित करने का राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस सशक्त माध्यम है। इससे नई आविष्कार को दिशा मिलेगी। विषय विशेषज्ञ प्राचार्य डॉ रेखा रानी, व्याख्याता डॉ संजय, डॉ जितेंद्र ने पारिस्थितिक तंत्र को किस प्रकार रिस्टोर कर सकते हैं इसकी जानकारी दी। विषय विशेषज्ञों ने सभी थीम पर प्रोजेक्ट आईडिया, लॉग बुक, सर्वे रिपोर्ट, चार्ट तथा प्रोजेक्ट के विभिन्न बिंदुओं पर बारीकी से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन जिला अकादमी समन्वयक डॉ पवन कुमार यादव ने किया तथा कहा कि बाल विज्ञान कांग्रेस के माध्यम से मेवात मे जमीन स्तर पर विज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने का कार्य करना होगा। कवल्या फाउंडेशन (पिरामल फाउंडेशन) के जिला को-ओर्डिनेटर शशांक त्रिवेदी ने बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए जमीनी स्तर पर सहभागिता करने पर कार्ययोजना को सांझा किया I जिला विज्ञान विशेषज्ञ रामकिशन ने कहा कि विज्ञान शिक्षण मे प्रोजेक्ट आधारित तरीका अपनाकर बच्चों मे विज्ञान के प्रति लगन उत्पन्न की जा सकती है I इस दौरान प्राचार्य मनबीर, परवीन सैनी, विकास यादव, जितेंद्र दलाल, आनंद कुमार, दिनेश गोयल, गाँधी फ़ेलो अमृता, ऋषिकेश, पवन देशमुख, वैभव सहित 160 विज्ञान शिक्षक उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने गत वर्ष जिले से राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भागीदारी करने के लिए सोनिया, कस्मीना और लेक्चरर राजगोपाल को प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया एवं जिला स्तर पर स्थान प्राप्त करने पर को सम्मानित किया गया। जिला स्तर के लिए योगदान करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

Comments


Upcoming News