सोहना बाबू सिंगला पब्लिक हेल्थ विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों की लापरवाही के चलते 3 दिन से लोगों को पीने का पानी ना आने से परेशान व दुखी हो रही है पब्लिक हेल्थ विभाग के कर्मचारी अधिकारी लोग
ं को मूलभूत पीने का पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से न होने के कारण त्राहि त्राहि मच रही है शुक्रवार को वार्ड नंबर 18 में रहने वाली महिलाएं पार्षद सुनीता गर्ग के निवास पर पहुंचकर पानी न होने की शिकायत की कहा कि तीन दिन से पानी की सप्लाई न आने के कारण घर का बर्तन नहाने से परेशान हो गए लेकिन विभाग के कर्मचारियों ने आज तक भी पानी की आपूर्ति को सुचारू रूप से नहीं किया गया है जब उनसे बातचीत की तो उन्होंने कहा कि पानी की मोटर जल गई है जिसकी कारण पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है पानी की मोटर ठीक होने के बाद पीने की आपूर्ति सुचारू रूप से कर दी जाएगी वार्ड नंबर 18 के शीतला माता मंदिर अंबेडकर पार्क की महिलाएं का कहना है कि विभाग का अधिकारी कर्मचारी लोगों की समस्या का समाधान समय अनुसार नहीं कर रहे हैं अपने मन मुताबिक करने के कारण लोगों को पीने के पानी के लिए त्राहि त्राहि मचा रहे हैं लेकिन विभाग के कर्मचारी अधिकारी लोगों की समस्या को गंभीरता से ना लेते हुए अपनी मनमर्जी के मुताबिक समाधान करते हैं जिसका खामियाजा आम नागरिकों को उठाना पड़ता है गुस्सा आए महिलाओं ने कहा कि यदि पब्लिक हेल्थ विभाग में कार्य कर रहे कर्मचारी अधिकारी लोगों की समस्या का समाधान समय पर नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ही लोगों को पीने के पानी की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही पब्लिक हेल्थ में कार्य कर रहे कैलाश का कहना है कि जहां से पानी की सप्लाई की जा रही है वहां की मोटर जल गई थी जिसके कारण पीने का पानी की सुविधा नहीं हो पाई मोटर ठीक कर दी गई है लोगों को जल्द ही पीने का पानी की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी
Comments