कांग्रेस जिला मुख्यालय नूंह पर राहुल गांधी के समर्थन व भाजपा के विरोध में प्रदर्शन

Khoji NCR
2023-10-06 11:26:28

खोजी साहून खांन गोरवाल कांग्रेस जिला मुख्यालय नूंह पर मेवात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर भाजपा द्वारा राहुल गांधी की तुलना रावण से करने पर कड़ा विरोध जताया है। ब्रष्

तिवार को कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस मामले का संज्ञान लेकर भाजपा पर निशाना साधा था और कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगातार भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने से भाजपा बौखलाकर आपा खो रही है और उनकी तुलना रावण से करने का दुस्साहस कर बैठी है। विधायक आफताब अहमद ने कहा था कि राहुल गांधी भाजपा सरकार से लगातार सवाल पूछ रहे हैं जिससे प्रधानमंत्री तक असहज होते दिखाई दिए। सरकार अदानी मामले, युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, महिलाओं पर बढते अत्याचार, पैट्रोल डीजल रसोई गैस के दामों, मणिपुर व हरियाणा हिंसा, किसानों के मुद्दों, गरीब मजदूर, छोटे दुकानदार आदि के मुद्दों पर राहुल गांधी के सवालों से भागती नजर आई है। जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह पर प्रदर्शन कर रहे पीसीसी डेलीगेट शरीफ अड़बर ने कहा कि राहुल गांधी हर वर्ग की आवाज उठा रहे हैं, जिससे भाजपा की नींव हिल गई और उस गांधी को रावण कह रही है जिनके परिवार ने देश के लिए शहादत दी और आजादी की लड़ाई लड़ी। वहीं प्रदर्शन कर रहे शमशुद्दीन रहणा ने कहा कि जनता भाजपा के दुस्साहस को बखूबी देख रही है, भाजपा सरकार व उनके घमंड का अंत नजदीक है। आमजन भाजपा के कुशासन से त्रस्त है, ना रोजगार है, ना महंगाई से राहत, भाजपा सरकार सिर्फ धर्म के नाम पर बांटकर ही राजनीति करना चाह रही है। लेकिन जनता इन्हें समझ चुकी है। नूंह ब्लाक चेयरमैन पति आमिल जुम्मा ने कहा की भाजपा सरकार को लोगों के असली मुद्दों से कोई सरोकार नहीं रही है, वो बस अनर्गल टिप्पणी कर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार हर वर्ग के बीच जाकर उनके मुद्दों को भाजपा सरकार के समक्ष उठा रहे हैं जिससे सरकार बौखलाकर उनके उपर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रही है जिसका कांग्रेस कार्यकर्ता जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान पीसीसी सदस्य शरीफ अड़बर, समसू ठेकेदार रहणा, आमिल चैयरमैन सालाहेड़ी, वहीद सलम्बा, संजय सरपंच बैंसी, ईशा मालब, हाजी जुम्मा सालाहेड़ी, आजाद सरपंच पलड़ी, इखलास नूह, हाजी बसीर सालाहेड़ी, रहमान मेवली, जमील सुल्तानपुर, अकबर टपकन, उस्मान सत्पुतियाका, रहमान जोगीपुर, शमीम रहनिया, मोटा रानिका, जाहुल मेवली, ताहिर नंगली व अन्य कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News