उमेश गुप्ता सोहना : स्थानीय नगरपालिकापरिषद व पुलिस प्रशासन की बरती जा रही लापरवाही और निष्क्रियता के चलते यहां के बाजारों में चंहु ओर बेवजह जाम का नजारा देखने को मिल रहा है। मंगलवार को सीनिय
र सैकेंडरी बाल विद्यालय के सामने वाहनों के एक-दूसरे से पहले निकलने के चक्कर में आड़े-तिरछे किए जाने और सडक़ पर एक वाहन में भरे माल को उतारे जाने के चलते करीब पौने घंटा सडक़ मार्ग अवरूद्ध रहने से सडक़ पर वाहनों की आवाजाही रूक गई और जाम लग गया। देखने में आया कि बाजार में आ-जा रहे लोग ना तो सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो रहा है। ना लोग मुंह पर मास्क लगा रहे है जबकि कोरोना यहां दिनोंदिन तेजी से बढ़ रहा है। बता दें कि यहां पर शहर पुलिस थाना से शहर के प्रत्येक प्रमुख बाजार वाले रास्तों में दिन के वक्त जबरदस्त भीड़भाड़ होने के बावजूद ट्रैक्टर-ट्रालियों और सामान लादने-उतारने वाले बड़े वाहन, ट्रकों आदि की आवाजाही पर रोक ना लगाने का खामियाजा आम जनमानस विशेषकर महिलाओं व ग्राहकों को भुगतना पड़ रहा है। यहां के बाजारों में सडक़ों पर दुकानों के आगे पांच से आठ फुट जगह-जगह पर किया गया अतिक्रमण भी जाम को बढ़ाने में सहायक साबित हो रहा है। बाजार मार्किटों में सामान खरीदने आने वाले लोग बाजार में भीड़ होने के बावजूद अपने वाहनों को बाजार के भीतर सडक़ किनारे अथवा सडक़ पर आड़े-तिरछे खड़ा कर देते है। जिस कारण सुचारू यातायात में बाधा पडऩे पर जाम लग जाता है। सडक़ किनारे व सडक़ के ऊपर वाहनों के खड़े होने से आवाजाही वाले वाहन बीच सडक़ में अटककर खड़े हो जाते है और कई-कई घंटों जाम खुलने का इंतजार करते रहते है। पार्षद वेदकला शर्मा, पूर्व नगरपार्षद ओमप्रकाश सैनी, पूर्व पार्षद जगदेव यादव आदि जागरूक लोगों का कहना है कि त्यौहार सिर पर है। ऐसे में बाजार में भीड़भाड़ और ज्यादा होनी है। जनहित में स्थानीय नगरपालिकापरिषद व पुलिस प्रशासन को आपस में तालमेल बिठाकर यहां पर बाजार के भीतर रोजाना लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने की पहल करनी चाहिए और दिन के वक्त भीड़भाड़ के चलते बड़े वाहनों की शहर के भीतर आवाजाही व सडक़ किनारे और सडक़ के ऊपर वाहन खड़े करने पर कड़ाईपूर्वक रोक लगानी चाहिए ताकि आम जनता को जाम से राहत मिल सके। इस संदर्भ में बातचीत करने पर शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद दहिया ने बताया कि वह बाजार को जाम मुक्त बनाने के लिए जल्द ही प्रभावी कार्रवाई अमल में ला रहे है। बाजार में जाम ना लगे इसलिए सडक़ किनारे खड़े वाहनों के चालान भी काटे जाएंगे।
Comments