प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन दीपक मैनी ने लिखा पत्र* *खोजी/मनोज गोयल गुडियानिया* *गुरुग्राम* प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई) के चेयरमैन दीपक म
नी ने प्रदेश के सभी अनियमित औद्योगिक क्षेत्रों को नियमित करने की मांग राज्य सरकार से की है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को पत्र लिखा है। इनका कहना है कि प्रदेश में स्थित विभिन्न अनियमित औद्योगिक क्षेत्रों को नियमित करने की लंबे समय से मांग की जा रही है। वह पिछले पांच वर्ष से विभिन्न मंचों के माध्यम से इस मुद्दे को लगतार उठाते आ रहे हैं। इस मामले में सरकार को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाना चाहिए। ऐसा होगा तो इससे प्रदेश के आर्थिक विकास को बल मिलेगा। दीपक मैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अनियमित औद्योगिक क्षेत्रों को नियमित करने को लेकर चार वर्ष पहले एक योजना तैयार की थी। इसके अंतर्गत कहा गया था कि जिन अनियमित क्षेत्रों में 70 प्रतिशत तक औद्योगिकरण हो चुका होगा उन सभी को नियमित किया जाएगा। सरकार की ओर से अनियमित औद्योगिक क्षेत्रों के सर्वे का काम शुरू कराया गया था। सर्वे एजेंसी आरएसआई द्वारा फरीदाबाद, पानीपत, रोहतक और यमुनानगर जिले में सर्वे का काम पूरा कर रिपोर्ट प्रदेश सरकार को काफी पहले सौंप दिया गया है। इसके बाद भी इस दिशा में अभी तक आगे कोई प्रगति नहीं हुई है। गुरुग्राम में सर्वे का कार्य अभी तक नहीं हुआ है। यहां दौलताबाद, कादीपुर, बसई रोड, पटौदी रोड और बेगमपुर खटोला जैसे अनियमित औद्योगिक क्षेत्र में यहां पर बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाईयां हैं। इन औद्योगिक क्षेत्र में लाखों की संख्या में मजदूर कार्यरत हैं l इन औद्योगिक क्षेत्र के नियमित न होने के कारण इन क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की भी कमी है l
Comments