स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 500 से कम नहीं निकलते रुपये, लोग परेशान।

Khoji NCR
2021-01-04 10:51:05

सुभाष कोहली। कालका। कालका मील पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर 500 से कम के नोट ना निकलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बसंत विहार कालका निवासी सुभाष चन्द्र ने बताया क

वह दिनांक 31 दिसंबर 2020 को बैंक के बाहर स्थित एटीएम पर रुपये दो सौ निकालने के लिए गया, तो रुपये नहीं निकल पाए। एटीएम से रुपये ना निकलने का कारण जब सुभाष ने एटीएम के सुरक्षा कर्मी से पूछा तो उसने बताया कि एटीएम पर रुपये पांच सौ से कम के नोट नहीं निकलते हैं। सुभाष ने बताया कि एटीएम के बाहर एक महिला भी खड़ी थी, उसकी भी यही समस्या थी। सुभाष का कहना था कि उसे दो सौ रुपये निकालने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर जाना पड़ा, वहां से वह दो सौ रुपये निकाल पाया। सुभाष का कहना है कि उस जैसे ओर भी अन्य कई खाता धारक होंगे जो इस समस्या से परेशान होते होंगे। सुभाष का कहना है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता धारकों को पांच सौ रुपये से कम की राशि निकालने के लिए अन्य बैंकों के एटीएम पर धक्के खाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। सुभाष की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से अनुरोध है कि इस प्रकार की जन-समस्या के समाधान के लिए शीघ्र ही एटीएम की मशीन पर नए नोट के हिसाब से बदलाव किया जाए, ताकि खाता धारकों को अन्य बैंकों पर धक्के ना खाने पड़ें। क्या कहना है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक का। सवांददाता द्वारा इस सम्बंध में शाखा प्रबंधक से बात की गई तो उनका कहना था कि एक सौ या दो सौ के रुपये के नए नोट आने से यह दिक्कत इस एटीएम पर आ रही है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता धारक पांच सौ रुपये से कम की राशि अन्य बैंकों के एटीएम से निकाल सकते हैं।

Comments


Upcoming News