पीएम श्री विद्यालयों के होनहार विद्यार्थी करेंगे दार्जिलिंग की प्रकृति और जलवायु का अध्ययन

Khoji NCR
2023-10-06 09:04:43

कुरुक्षेत्र,6 अक्टूबर (सुदेश गोयल):माननीय जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा ने बताया की हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के सौजन्य से यह दूसरा बैच हिमालय पर्वत की प्रकृति, प्राकृतिक -वनस्

ति व जलवायु का अध्ययन करने के लिए जा रहा है। इस बैच में भी पीएम श्री स्कूलों के बच्चे व एस्कॉर्ट अध्यापक भाग लेंगे जिनकी मेरिट सूची परिषद द्वारा ऑनलाइन जारी कि गई है। प्रतिभागियों के रहने, खाने-पीने व यात्रा आदि का समस्त खर्च हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा किया जा रहा है । नरेश कुमार शर्मा ,जिला समन्वयक यूथ एंड इको क्लब ने बताया कि इस बैच में जिले के 6 पीएम श्री स्कूलों के 12 बच्चे भाग लेंगे व इन 12 बच्चों के साथ पवन कुमार प्रवक्ता राजनीति विज्ञान का चयन परिषद द्वारा एस्कॉर्ट अध्यापक के रूप मैं किया गया है। यूथ एंड इको क्लब शिक्षा विभाग , हरियाणा सरकार की एक अनूठी पहल व महत्वाकांक्षी योजना है, इसके अंतर्गत सभी बच्चे पर्यावरण संरक्षण के लिए लामबंद हुए हैं व आम जनमानस को जागृत कर रहे हैं। अलग-अलग तरह के भौगोलिक क्षेत्रों की प्रकृति वनस्पति , जीव विज्ञान, सांस्कृतिक और विरासत का अध्ययन करने से बच्चे बहुत कुछ सीखेंगे व उनके ज्ञान में बहुत वृद्धि होगी । इस मौके पर संदीप कुमार संस्कृत अध्यापक, पीएम विद्यालय खरींडवा व बच्चों के माता-पिता अभिभावक मौजूद रहे । बच्चों को दार्जिलिंग एडवेंचर कैम्प के लिए नरेश कुमार शर्मा ,जिला समन्वयक यूथ एंड इको क्लब कुरुक्षेत्र रेल्वे स्टेशन से प्रतिभागियों को रवाना करते हुए

Comments


Upcoming News