हिमाचल कल्याण सभा का अर्धवार्षिक महाअधिवेषन प्रधान रविन्द्र पटियाल की अध्यक्षता में हुआ सम्पन्न।

Khoji NCR
2023-10-05 10:09:43

खोजी/सुभाष कोहली कालका। हिमाचल कल्याण सभा (रजि0) कालका का अर्धवार्षिक महाअधिवेषन सभा के प्रधान रविन्द्र पटियाल की अध्यक्षता में राणा हस्पताल के प्रांगण में हुआ। पिछले दिनों सभा के वाईस चेय

मैन नवजीवन धीमान के पिता का स्वगर्वास हो गया था, जिसके लिए सभी ने 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजली दी। सबसे पहले सभा के प्रधान रविन्द्र पटियाल ने अधिवेशन में आने के लिए सब का धन्यवाद किया व अपने विचार रखे। उसके बाद सभा के महासचिव सी.एस. राणा ने अर्धवार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कोशाध्यक्ष दीप सिंह ठाकुर ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। सभा के वाईस चेयरमैन नवजीवन धीमान ने अपने विचार रखते हुए सभा की टीम वर्क की प्रशंसा की व के.एस. बनियाल द्वारा सभा के कार्य में सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया। सभा की सदस्या रेखा बाली को मनसा देवी श्राइन बोर्ड का सदस्य बनाए जाने पर सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी व आशा व्यक्त की कि वह जन-हित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर श्राइन बोर्ड की बैठक में सांझा करेंगी व हर कार्य को ईमानदारी से करने का प्रयास करेंगी। इसके बाद सभा के चेयरमैन डा0 आर.एस. राणा ने अपने विचार रखे व सभी के काम की सराहना की। उजाला बक्शी ने अपने विचार रखते हुए सभी के कार्य की प्रशंसा की व सभा को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। अन्त में सभा की सचिव प्रेम लता ने अपने विचार व सुझाव रखे व कहा कि सभा सभी के सुझाव से चलती है और सभी के सहयोग से आगे बढ़ती है। सभा के नए आए सदस्यों का परिचय करवाया गया। सम्मेलन में सभा के चेयरमैन डा0 आर0एस0 राणा, वाईस चेयरमैन जगबीर ठाकुर, वाईस चेयरमैन नवनजीवन धीमान, वाईस चेयरमैन व प्रैस सचिव नरेष धीमान, प्रधान रविन्द्र पटियाल, सीनियर उपप्रधान विजय ठाकुर, उपप्रधान चमन लाल राणा, महासचिव सी.एस. राणा, सचिव प्रेम लता, कोशाध्यक्ष दीप सिंह ठाकुर, मुख्य सलाहकार ज्ञान बराड़, कायार्लय सचिव बृज लाल, कायर्कारिणी सदस्य के.एस. बनियाल, उजाला बक्षी, रेखा बाली, प्रेम कुमार, चमन अवस्थी, रिखी राम, प्रेम प्रकाश, रमेश चन्द, जय चन्द, अभिशेक कटोच, सतपाल कुमार, रोशन लाल, दिनेश कुमार, राजीव कुमार, चतर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News