कन्या गुरुकुल में जागरुक कर वितरित किये निशुल्क जूते और जुराबें

Khoji NCR
2021-01-04 10:48:59

हथीन / माथुर : हसनपुर स्थित आर्य कन्या गुरुकुल में पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने प्रधानमंत्री के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। कार्यक्रम के अन्तर्

त गुरुकुल मे हवन का आयोजन किया गया l जिसमे मुख्य यजमान पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल, सहसंयोजक अल्पना मित्तल , करुणाधाम सोसाइटी के सेवादार शिव दयाल सेठी और वैश्य भारती के सम्पादक हितेश जिंदल थे l हवन आर्य समाज की आचार्य शिव कुमार शास्त्री, आचार्या सत्यवती बहन और गुरकुल की बच्चियों ने करवाया l कार्यक्रम के संयोजक विकास मित्तल ने बच्चियों को जागरुक करते हुए कहा कि स्वच्छता में जीवन की सार्थकता छिपी है। स्वच्छता के माध्यम से न केवल सोच में बदलाव आता है अपितु समाज के प्रति दृष्टिकोण भी बदलता है जिससे सामाजिक उन्नति भी होती है। अल्पना मित्तल ने कार्यक्रम मे भाग लेने वाले बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक खुद तथा औरों को जागरूक बनाने का संकल्प कराया। सभी ने यह शपथ ली कि वह अपने आस-पास सफाई रखेंगे तथा औरों को भी इसके प्रति प्रेरित करेंगे। उन्होने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश भर में स्वच्छता को एक मिशन के रूप मे चलाते हुए सभी राज्यों में इसे दिनचर्या का अंग बनाने का प्रयास किया जा रहा है। हवन के बाद गुरुकुल की बच्चियों ने बहुत ही सुन्दर और कर्णप्रिय भजन भी सुनाए । कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को शिवदयाल सेठी, दीपक सिंगला और राजपाल के सहयोग से मिठाई व बिस्कुट के अलावा निशुल्क जुते, जुराबे और फेस मास्क भी वितरित किये गये l इस अवसर पर विकल्प मित्तल, रुद्र मित्तल, दीनिषा, कुणाल, महेन्द्री, ज्योति,आदि ने भी कार्यक्रम में सहयोग दिया l

Comments


Upcoming News