पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान का नाम इन दिनों शादी को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। शाह रुख खान की फिल्म रईस में नजर आने वालीं माहिरा ने हाल ही में बिजनेसमैन सलीम करीम के साथ दूसरी श
दी रचाई है। इस बीच माहिरा ने अपनी वेडिंग का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। साल 2017 में शाह रुख खान की पॉपुलर फिल्म 'रईस' फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वालीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को भला कौन भूल सकता है। मौजूदा समय में अपनी दूसरी शादी को लेकर माहिरा का नाम खूब लाइमलाइट बटोर रहा है। लंबे समय तक बिजनेसमैन सलीम करीम को डेट करने के बाद बीते रविवार को माहिरा खान ने उनके साथ शादी रचा ली है। इस बीच माहिरा खान ने अपनी वेडिंग का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। माहिरा ने शेयर किया शादी का शानदार वीडियो इन दिनों अपनी शादी को लेकर 'रईस' फिल्म एक्ट्रेस माहिरा खान का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। ये लाजिमी भी है क्योंकि माहिरा पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अदाकाराओं में से एक हैं। ऐसे में उनकी शादी के बारे में चर्चा लंबी होनी बनती है। इस बीच मंगलवार को माहिरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर वेडिंग का लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन के लिबाज में सजीं माहिरा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। अपने करीबियों का हाथ थामे माहिरा जिस अंदाज में शौहर सलीम करीम की तरफ बढ़ रही हैं, वो बेहद शानदार लग रहा है। वीडियो में साफ देखा जाता है कि माहिरा के पति सलीम अपनी दुल्हनियां को देख इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं लाइट स्काई ब्लू कलर के लहंगा-चोली में माहिरा बला की खूबसूरत लग रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में माहिरा ने लिखा है- ''मेरा शहजादा, सलीम।'' पाकिस्तानी एक्ट्रेस के इस वेडिंग वीडियो को देख फैंस उन्हें शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं। माहिरा की दूसरी शादी सलीम करीम के साथ माहिरा खान की ये दूसरी शादी है। इससे पहले साल 2007 में माहिरा ने पाकिस्तान कलाकार और निर्माता अली असकारी के साथ शादी रचाई थी। हालांकि 8 साल बाद 2015 में माहिरा और अली की राहें हमेशा के लिए जुदा हो गईं। ऐसे में अब सलीम करीम के साथ दूसरी शादी कर माहिरा ने अपने जीवन की नई पारी का आगाज किया है।
Comments