*एसवाईएल पर हरियाणा का पूरा हक, पंजाब सरकार मामले पर न करें देरीः अरविंद शर्मा*

Khoji NCR
2023-10-04 11:30:17

कांग्रेस पर भी साधा निशाना, सांसद बोले, हरियाणा में बिखर चुकी है कांग्रेस, जनाधान हो चुका है खत्म* *कोसली व जाटूसाना रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ी को झंड़ी दिखाकर किया रवाना, रेलवे ने हरियाणा क

ो दी है कई सौगात* *खोजी/सुनीता गोयल* *कोसली/ जाटूसाना* भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि हरियाणा को उसके हिस्से का एसवाईएल का पानी दिया जाएं, लेकिन पंजाब सरकार की नीयत ठीक नहीं लग रही है। सांसद ने कहा कि एसवाईएल के पानी पर हरियाणा का पूरा हक है और उसे लेकर रहेंगे। सांसद ने कहा कि प्रदेश में एसवाईएल नहर बनाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जो आदेश आएं है, उससे उम्मीद है कि अब प्रदेश के किसानों को एसवाईएल का पानी मिल पाएगा। साथ ही सांसद ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं है और कांग्रेस बिखर चुकी है। सांसद ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि रेलवे मंत्रालय ने प्रदेश को कई सौगात दी है। सांसद ने कोसली व जाटूसाना रेलवे स्टेशन पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा- अहमदाबाद व सिरसा-तिलक ब्रिज हरियाणा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दरअसल हाल ही में सांसद अरविंद शर्मा के प्रयास से रेलवे मंत्रालय ने लोकसभा क्षेत्र में छह गाड़ियों के ठहराव को मंजूरी दी है। इसी कड़ी में सांसद ने दोनों एक्सप्रेस गाडियों को झंडी दिखाई। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ा है। देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और विदेशों में भी भारत के नाम का डंका बज रहा है। कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जो विकास से अछूता हो। प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ, सबका विकास के नारे को अपनाते हुए साबित कर दिया है कि यदि व्यक्ति की नीति व नीयत ठीक हो तो देश का समान विकास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश में आज सड़कों का जाल बिछा हुआ है और यह कार्य जारी है। मोदी ने देश में विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं। इस अवसर पर कमांडेंट आइटीबीपी अशोक कुमार यादव, पूर्व कमांडेंट सुरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री विक्रम ठेकेदार, प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान, पूर्व प्रधान मास्टर हुकम चंद यादव, बलजीत यादव, पूर्व जिला प्रमुख सुरेश देवी, पार्षद शारदा यादव, जिला सचिव मौसमी रानी, डीके यादव, सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र आशावादी, दिनेश लांबा रणधीर नंबरदार, उम्मेद सिंह, सतपाल थानेदार, नागेश यादव गुड़ियानी, कर्मवीर सरपंच बोहतवास, मनोज यादव जाटूसाना, रामहेर यादव, भूपेंद्र शर्मा, राम निवास सरपंच, संजय पार्षद, विक्रम सिंह, अनिल भारद्वाज सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। *योग्यता के आधार पर मिली है नौकरियां* सांसद अरविंद शर्मा न कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास नारा को साकार करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम किया है। बीजेपी सरकार का जहां विकास पर फोकस है वहीं भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए भी कारगर और साहसिक कदम उठाए गए हैं। डिजिटल इंडिया का सपना साकार हो रहा है। अब लोगों को दफ्तरों का चक्कर और बाबूओं की जी हजूरी नहीं करनी पड़ रही। प्रदेश के युवाओं को बिना पर्ची और खर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही है। म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत गांवों को भी 24 घंटे बिजली मिल रही है। *सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित है भाजपा सरकार* सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल मुख्य रूप से सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित रहा है। भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संकल्प के मंत्र के साथ जन कल्याण के कार्य में लगी है। सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश व हरियाणा में ढांचागत विकास, सेना का आधुनिकीकरण, मजबूत अर्थव्यवस्था, हर घर नल से जल, हर घर शौचालय, हर घर रसोई गैस सिलेंडर, किसान के लिए बीज से बाजार तक की नीति, प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि के तहत सीधे बैंक खाते में पैसे भेज रहे हैं। पीएम मोदी हर नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता की और आयुष्मान भारत योजना लेकर आए और हरियाणा में भाजपा सरकार ने आगे बढ़ते हुए चिरायु योजना लागू की।

Comments


Upcoming News