आयुष्मान लाभार्थी पूरे भारतवर्ष में कहीं भी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों में मुफ्त इलाज करा सकता है : सिविल सर्जन

Khoji NCR
2021-01-04 10:47:53

हथीन / माथुर : सिविल सर्जन पलवल डॉ. ब्रह्म दीप ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुरू की गई स्वास्थ्य बीमा योजना है I राष्ट्रीय स्वास्थ

य सुरक्षा योजना के तहत आने वाले हर लाभार्थी परिवार का 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा करवाया गया है I इस बीमा से आयुष्मान लाभार्थी पूरे भारतवर्ष में कहीं भी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूची बद्ध अस्पतालों में मुफ्त इलाज करा सकता है I लाभार्थी परिवार को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा फैमिली फलोटर बेसिस पर दिया जा रहा है I आयुष्मान भारत योजना में लाभार्थियों का चयन वर्ष 2011 में हुई सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के आधार पर किया गया है I इसके अनुसार भारत के लगभग 10.74 करोड परिवार आयुष्मान योजना में लाभार्थी हैं I जिसमें हरियाणा राज्य के 15,51,775 परिवार शामिल हैं I जिनमें जिला पलवल के कुल 58009 लाभार्थी परिवार हैं जिसमें कुल 316105 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने हैं जिनमें से लगभग 85 हजार लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं जिसमें से लगभग 1130 लाभार्थी सरकारी अस्पताल से व 6074 लाभार्थी निजी अस्पतालों से इस योजना का लाभ ले चुके हैं I आयुष्मान योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार के सदस्यों की संख्या और उम्र की कोई सीमा नहीं है I यह स्कीम कैशलेस और पेपर लेस है I योजना में पात्रता चेक करने के लिए हेल्पलाइन सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के लिए अपने पत्रता चेक करने या अन्य जानकारियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1455 और 18001115651 का प्रावधान किया हुआ है I योजना के अंतर्गत जिले के 6 सरकारी व 10 निजी अस्पताल सूचीबद्ध है I जो निम्न प्रकार हैं:- सरकारी अस्पताल:- जिला नागरिक अस्पताल पलवल, एस.डी.एच होडल, एस.डी.एच हथीन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूधोला, औरंगाबाद, अलावलपुर I निजी अस्पताल:- गुरु नानक अस्पताल, पलवल अस्पताल, कॉसमॉस अस्पताल, गोयल नर्सिंग हो, राहुल अस्पताल, सचिन अस्पताल, श्री साईं अस्पताल, गोल्डन अस्पताल, बच्चों के ह्रदय रोग के लिए श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल बघौला व आँखों के लिए प्रभा आई अस्पताल I पाइप लाइन:- जिले के कुछ अस्पताल अभी योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध होने के लिए पाइप लाइन में है I जोकि शीघ्र ही योजना में सूचीबद्ध हो जाएंगे I एपेक्स अस्पताल पलवल, किशन सिंह अस्पताल, होडल व उपकार अस्पताल, पलवल I

Comments


Upcoming News