पांच वर्ष पुराने गैस उपभोक्ताओं को गैस की नली बदलनी होगी।

Khoji NCR
2023-10-04 11:00:12

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा पांच वर्ष पुराने उपभोक्ताओं को दी जा रही है गैस की नली ,जिसकी एवरेज में 190 रुपए लिए जा रहे हैं। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। पांच वर्ष पुराने गैस उपभोक्ताओं

को अपनी गैस की नली बदलवाने होगी ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। जानकारी देते हुए झिरका इंडियन गैस एजेंसी की प्रोपराइटर नरेश खरबंदा ने बताया कि पांच वर्ष पुराने उपभोक्ताओं को अपने गैस के चूल्हे की नली बदलवाना अनिवार्य है। जिसको लेकर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा हिदायत जारी कर दी गई है और सभी पुराने उपभोक्ताओं को 190 रुपए में गैस की नली दी जा रही है। नरेश खरबंदा ने बताया कि सभी गैस की एजेंसियों पर पांच वर्ष पुराने उपभोक्ताओं को गैस की यह नली दी जा रही है । कंपनी की द्वारा किसी पर कोई जबरदस्ती नहीं की जा रही है यह कंपनी का नियम है प्रत्येक पांच वर्ष पुराने उपभोक्ताओं को नाली लेना अनिवार्य है। : गैस की नली को जबरदस्ती उपभोक्ताओं को देने पर लोगों में सरकार के प्रति रोष: शहर के अनिल जैन , देवेंद्र, मुकेश कुमार, ब्रह्मा बंसल, प्रकाश जैन, धर्मचंद शाहिद शहर के अन्य लोगों का कहना है कि लगभग 15 दिन से शहर में सभी गैस उपभोक्ताओं को सिलेंडर बुक करने पर एक नली कंपनी के कर्मी द्वारा दी जा रही है। जिसको लेकर लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि उनके घर में नली ठीक होने के बावजूद भी उन्हें कंपनी की तरफ से गैस की यह नली 190 रुपए में दी जा रही है जबकि बाजार में नाली की कीमत मात्र 50 रुपए तक है। लोगों का यहां तक कहना है कि सरकार द्वारा सिलेंडर की कीमत कम करने दी गई है लेकिन सरकार द्वारा पुनः 1100 रुपए की वसूली की जा रही है।

Comments


Upcoming News