डिटेक्टिव स्टाफ ने अवैध हथियार सहित एक आरोपी किया गिरफ्तार

Khoji NCR
2023-10-04 10:25:43

हथीन/माथुर : डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी उप निरीक्षक रामवीर सिंह डागर की टीम में तैनात सहायक उप निरीक्षक सिराजुद्दीन एवं महेन्द्र सिंह ने के नेतृत्व में गठित टीम अपराध की रोकथाम के लिए गांव बाम

ी खेडा फ्लाई ओवर के नीचे खड़े हुये थे कि मुखबर ने सूचना दी कि यशपाल निवासी गढी बरबारी थाना कोसी कला जिला मथुरा यू०पी० अवैध बन्दुक हथियार रखता है, जो आज भी अवैध हथियार लेकर गाडी न०. HR-51W-7817 को लेकर आनन्द होटल पलवल से कोसी जाने वाले रोड NH-19 के सर्विस रोड पर गाड़ी एक्सीडेन्ट होने के कारण खडा है, जो फौरी रैड की जावे तो आसानी से अवैध बन्दूक सहित काबू आ सकता है। टीम बताये स्थान आन्नद होटल के पास NH-19 सर्विस रोड पर पहुंची जहां पर एक नौजवान शक्स पुलिस पार्टी को देखकर तेज-तेज कदमों से चलने लगा। जिसको काबू किया जिसने अपना नाम यशपाल निवासी गढी बरबारी थाना कोसी कला जिला मथुरा यू०पी० बतलाया। तलाशी लेने पर जैब से एक चला हुआ कारतूस 12 बोर मिला व गाडी न०. HR-51W- 7817 मार्का सैन्टरो के पास यशपाल खड़ा हुआ था जो गाडी को पीछे से किसी वाहन ने एक्सीडेन्ट किया हुआ है को चैक करने पर गाड़ी की पीछली सीट के ऊपर एक बन्दूक नुमा हथियार रखा मिला जिसके बारे में आरोपी कोई लाईसेंस वा परमिट पेश नही कर पाया। गाडी न०. HR-51W- 7817 मार्का सैन्टरो वा बरामद अवैध हथियार को कब्जे में लेकर थाना सदर में आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए बरामद अवैध हथियार का स्त्रोत पता लगाने हेतु आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है।

Comments


Upcoming News