डिग्री काॅलेज भवन निर्माण को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन।

Khoji NCR
2023-10-04 10:24:52

जम्मू कश्मीर कि वादियों से तीन वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिरोजपुर झिरका में डिग्री काॅलेज की घोषणा कर एक बड़ा तौहफा दिया था। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। देश के प्रधानम

त्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन वर्ष पूर्व कश्मीर की वादियों से फिरोजपुर झिरका की अरावली की वादियों में डिग्री कॉलेज स्थापना करने की घोषणा की गई थी लेकिन जिला प्रशासन द्वारा अभी तक डिग्री कॉलेज निर्माण को लेकर जगह मुहैया नहीं कराई जा सकी। जिसके चलते प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास किए गए कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है इस कॉलेज निर्माण को शुरू करने के लिए फिरोजपुर झिरका उपमंडल के दर्जन भर से अधिक गांव के मौजूद लोगों ने बार एसोसिएशन के प्रधान मुसर्रत अली की अगवाई में स्थानीय वकीलों ने एक ज्ञापन उपमंडल अधिकारी ना0 डॉ चिनार चहल को देखकर डिग्री कॉलेज भवन निर्माण को शीघ्र शुरू कराए जाने की मांग की है। एसडीएम फिरोजपुर झिरका को दी अपने ज्ञापन में उपमंडल के लोगों ने बताया कि मात्र तीन कमरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास किए गए कॉलेज को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल में चलाया जा रहा है। कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का भी कहना है कि प्रत्येक वर्ष कॉलेज निर्माण को लेकर बात की जाती है लेकिन अभी तक कॉलेज का कोई भवन बनकर तैयार नहीं हुआ है जिसके चलते कॉलेज परिसर जैसा केंपस उन्हें नहीं मिल पा रहा है मात्र तीन कमरों में ही बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और बीए तृतीय वर्ष की कक्षाएं चल रही है। इस मौके पर मेवात कारवा के अध्यक्ष डॉ आशफाक आलम, सामाजिक कार्यकर्ता मौसम खान माहौली,ईसब खान बीवां,कासिम हुसैन,मौहम्मद इरशाद एडवोकेट बीवां,रियाज एडवोकेट,आफताब बेसर,मुस्तुफा एडवोकेट,ताहिर एडवोकेट,मुबीन एडवोकेट,मुमताज़ बदरपुर,तालिब सीसोना,तोहिद अहम,रहीश क़ुरैशी व अन्य सामाजिक लोग मौजूद रहे। कालेज के भवन निर्माण को लेकर लगातार प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं,जमीन को लेकर जो अड़चन आ रही थी अब उसे दूर कर दिया गया है।कृषि विभाग की पांच एकड़ जमीन को शिक्षा विभाग के नाम करने का काम शुरू कर दिया गया है,जल्द ही ये जमीन शिक्षा विभाग के नाम कराकर बिल्डिंग निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। डॉ चिनार चहल, एसडीएम, फिरोजपुर झिरका।

Comments


Upcoming News