हनीट्रैप मामले में शामिल एक महिला को बहीन थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Khoji NCR
2023-10-04 09:17:42

हथीन / माथुर : डीएसपी क्राइम नरेश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिला मथुरा के लालपुर निवासी सिकंदर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी शादी नागलजाट गा

व निवासी 70 वर्षीय बृजलाल की लड़की से हुई है। उसकी पत्नी ने उसे बताया कि नागलजाट गांव निवासी जगवती, उषा व कुछ गांव के और कुछ बाहर के लोगों ने उसके पापा को बलात्कार के झूठे केस में फसाने की धमकी देकर 9 कनाल 13 मरला जमीन धोखे से अपने नाम कर ली और 22 लाख 50 हजार रुपये भी हड़प लिए हैं। शिकायत में दामाद ने कहा कि ससुर बृजलाल अनपढ़ व मंदबुद्धि किस्म के हैं। नांगलजाट निवासी जगवती व उसकी बेटी उषा ने उसके ससुर को बहला - फुसलाकर कर बुलाया और बेड पर गिराकर जगवती के साथ अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद धमकी दी कि या तो 30 लिख रुपये दे दे नहीं तो वीडियो को पुलिस को देकर तुझे जेल भिजवा देंगे। शिकायत में कहा कि 18 मई को जगवती व ऊषा ने संजीत के द्वारा उसके ससुर को अपने घर बुलाया। जहां पहले से ही चंद्रा, महेश, तरुण, चेतराम व योगेश नामक महिला पुरुष मौजूद थे। उक्त आरोपियों ने उसके ससुर पर झूठे केस में फंसने का दबाव बनाकर 5 बीघा जमीन अपने नाम कर ली। साथ ही 22 लाख 50 हजार उनके खाते से चेक द्वारा नगद निकलवा कर हड़प लिए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी। डीएसपी क्राइम ने आगे बताया कि अब इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अंशु सिंगला के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में बहीन थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह की पुलिस टीम ने आरोपी महिला जगवती को गांव सहराला से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला को अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान उसके फरार चल रहे अन्य साथियों के बारे में भी पता लगा उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Comments


Upcoming News