बावल के बीडीपीओ कार्यालय परिसर में 5 और 6 को लगेंगे जागरूकता शिविर

Khoji NCR
2023-10-03 12:17:53

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की कड़ी में प्रदेश सरकार के कल्याण विभाग के माध्यम से विमुक्त घुमंतु जातियों व सभी वर्गों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ

ेने के लिए 5 अक्तूबर को कस्बा बावल के बीडीपीओ कार्यालय परिसर में विमुक्त घुमंतू श्रेणी और 6 अक्तूबर को सभी वर्गों के लिए सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ऐसे जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे। इस दौरान मौके पर ही लाभार्थियों के जरूरी दस्तावेजों को पूर्ण करवाने बारे भी जानकारी प्रदान की जाएगी ताकि वे सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया इन कैंप में लाभार्थियों के परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, पेंशन, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज पूर्ण करवाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने बारे भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे इन कैंप में विमुक्त घुमंतु जातियों तथा अन्य श्रेणी के आने वाले नागरिकों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने बारे जरूरी कार्यवाही करते हुए उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने विमुक्त घुमंतु जातियों व सभी वर्गों से जागरूकता शिविरों का लाभ उठाने का आग्रह किया।

Comments


Upcoming News