धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। हरियाणा में अब 1.80 लाख रुपए वार्षिक आय वाले सभी बीपीएल राशन कार्डधारक परिवारों को भी हर महीने दो लीटर सरसों का तेल मिलेगा। इससे जिला के अनेक बीपीएल परिवार लाभान्वित ह
ंगे। प्रदेश सरकार ने इससे पहले 1.20 लाख तक वार्षिक आय वाले परिवारों को सरसों का तेल मुहैया कराने की व्यवस्था की हुई थी मगर अगले महीने से 1.80 लाख तक वार्षिक आय वाले परिवारों को भी यह लाभ दिया जाएगा। उपायुक्त राहुल के अनुसार हरियाणा सरकार गरीब कल्याण हेतु निरंतर प्रयासरत है। सरकार की ओर से अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं ताकि अंत्योदय परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाया जा सके। उन्होंने बताया कि इससे पहले सरकार की ओर से केवल 1.20 लाख वार्षिक आय वाले बीपीएल परिवारों को ही सरसों का तेल दिया जा रहा था। अब 1.80 लाख रुपए वार्षिक आय वाले सभी बीपीएल परिवारों को सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिलेगा।
Comments