सभागार भवन से बाल भवन तक निकली जाएगी जागरूकता रैली

Khoji NCR
2023-10-03 12:07:43

सभागार भवन से बाल भवन तक निकली जाएगी जागरूकता रैली नारनौल, 3 अक्टूबर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर 4 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभागार भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। महिल

एवं बाल विकास विभाग की तरफ से करवाए जा रहे इस कार्यक्रम में उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी। इस कार्यक्रम में जिला के उन गांव के जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया है जिन गांवों का लिंगानुपात खराब है। इन गांवों के सरपंच, पंच, नंबरदार, चौकीदार, आशा वर्कर, एएनएम, आंगनबाड़ी वर्कर, हेल्पर तथा सुपरवाइजर शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बेटी बचाने का संदेश दिया जाएगा। इस मौके पर एक नुक्कड़ नाटक भी आयोजित करवाया जाएगा। इसके अलावा महिला उत्थान तथा बच्चियों से संबंधित सरकार की जनकल्याणकारी विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। वहीं एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई जाएगी। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। जिला रेडक्रॉस की तरफ से इस मौके पर एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जाएगा जो शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर नागरिकों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देगी। यह रैली सभागार भवन से लेकर बाल भवन तक पहुंचेगी। इसमें विभिन्न सामाजिक संगठन तथा रेडक्रॉस के वालंटियर शामिल होंगे। इसमें यह सभी हाथों में तख्तियां लेकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए चलेंगे। इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है।

Comments


Upcoming News