महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले तथा दबंग लोगों पर कार्यवाही करने के डीजीपी के निर्देश सराहनीय योग्य : कृष्णा राणा।

Khoji NCR
2023-10-03 09:13:48

खोजी/सुभाष कोहली कालका। अभी हाल ही में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक के दौरान कहा कि पंचकूला को नशामुक्त बनाने के लिए एक र

णनीति के तहत नशा बेचने वाले तथा नशा करने वालों की सूची तैयार करें और इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए उचित कदम उठाए। इसके अलावा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले तथा दबंग लोगों पर कार्यवाही करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं, जोकि सराहनीय योग्य हैं। यह कहना है 'मेरा भारत एजुकेशनल ट्रस्ट' की राष्ट्रीय अध्यक्षा कृष्णा राणा का। राणा का कहना है कि नशा स्वास्थ के लिये हानिकारक होता है यह हमारे शरीर को धीरे-धीरे करके मारता है। यह कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियों का एक मुख्य कारण है। इसके सेवन से हमारे शरीर में कई प्रकार की बीमारियाँ अपना घर बना लेती है, जो धीरे-धीरे करके पूरे शरीर को नष्ट कर देती है, और फिर मनुष्य की मृत्यु हो जाती है। राणा का कहना है कि महिला सुरक्षा हमारे संगठन की प्राथमिकताओं में से एक है। कॉलेजों तथा शिक्षण संस्थानों के बाहर व अन्य हॉटस्पॉट क्षेत्रो में भी पुलिस की टीमें लगाएं ताकि उन्हें सुरक्षित वातावरण दिया जा सके। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले तथा दबंग लोगों की सूची बनाकर नियम अनुसार उन पर कार्यवाही की जाए, यह भी अति आवश्यक है। राणा का कहना है कि अक्सर देखा गया है कुछ व्यक्ति सत्ताधारी पार्टी से जुड़कर दबंगई दिखाते हुए लोगों पर अपना रौब झाड़ते व दादागिरी करते देखे जाते हैं, पुलिस थानों में भी उनका दबदबा बना रहता है। ऐसे में पुलिस अधिकारियों को निष्पक्षता से जांच करते हुए उनपर नियमानुसार कार्यवाई करनी चाहिए। राणा ने पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस अधिकारियों को जारी किए गए निर्देशों का स्वागत करते हुए उनसे अनुरोध किया है कि प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए जरुरी है कि अपराधी के 'अहम' पर वार करे और उनसे सख्ती से निपटें, ताकि लोग भय मुक्त होकर अपना जीवन व्यतीत कर सकें। पुलिस प्रशासन को अपनी डयूटी ईमानदारी से निर्वहन करते हुए पीड़ित को न्याय दिलवाने में उसकी सहायता करें।

Comments


Upcoming News