रिंकू सिंह का कोई सानी नहीं, क्रीज पर आते ही मचाया धूम-धड़ाका, NEP के गेंदबाज रह गए हक्‍का-बक्‍का

Khoji NCR
2023-10-03 09:12:29

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्‍लेबाज रिंकू सिंह ने मंगलवार को एशियन गेम्‍स 2023 में नेपाल के क्‍वार्टर फाइनल में तेजतर्रार पारी खेली। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 200 से ज्‍यादा के स्‍ट्राइक रेट स

रन बनाए। रिंकू सिंह ने तूफानी पारी खेलते हुए भारतीय टीम को 200 रन के पार पहुंचाया। उन्‍होंने शिवम दुबे के साथ पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी की। भारतीय टीम ने मंगलवार को एशियन गेम्‍स 2023 में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। चीन के हांगझोऊ में खेले गए क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने नेपाल को 23 रन से मात दी। रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 202 रन बनाए। जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 179 रन बना सकी। भारतीय टीम को जीत दिलाने में यशस्‍वी जायसवाल (100) की भूमिका अहम रही, लेकिन कोई रिंकू सिंह से श्रेय छीन नहीं सकता। रिंकू सिंह ने नेपाल के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए केवल 15 गेंदों में दो चौके और चार छक्‍के की मदद से नाबाद 37 रन बनाए। इस दौरान उनका स्‍ट्राइक रेट 246.66 का रहा। दुबे के साथ अर्धशतकीय साझेदारी रिंकू सिंह ने क्रीज पर आते ही अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया। उन्‍होंने चौथी गेंद का सामना करते हुए लांग ऑफ के ऊपर से छक्‍का जमा दिया। इसके बाद उन्‍होंने अपनी आतिशि पारी जारी रखी और शिवम दुबे के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 रन की अविजित साझेदारी की। शिवम दुबे ने 19 गेंदों में दो चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 25 रन बनाए। दोनों ही पारियों में किया प्रभावित रिंकू सिंह का टी20 इंटरनेशनल करियर बेहद छोटा, लेकिन प्रभावी रहा है। 25 साल के रिंकू ने अब तक तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्‍हें दो बार बल्‍लेबाजी करने का मौका मिला। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने अब तक कुल 75 रन बनाए हैं। रिंकू का सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 38 रन है, जो उन्‍होंने आयरलैंड के खिलाफ बनाए थे।

Comments


Upcoming News