अक्टूबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्मों की बरसात हो रही है। पिछले कुछ महीनों में सिनेमाघरों में गदर मचाने वाली फिल्में भी इस महीने ओटीटी पर आ रही हैं। वहीं खुफिया जैसी कुछ नई फिल्में भी है
जो सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। ओटीटी पर कंटेंट देखने वालों के लिए अक्टूबर का महीना शानदार है। यह महीना बॉक्स ऑफिस के लिए बेहद अहम है। कई बड़ी फिल्में अक्टूबर में पर्दे पर उतरने वाली हैं। यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 और जवान की विरासत को आगे बढ़ा सकती हैं। इनमें अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज से लेकर कंगना रनोट की तेजस और टाइगर श्रॉफ की गणपत पार्ट-1 तक शामिल हैं। वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी नई-पुरानी फिल्मों की झड़ी लगने वाली है। हिंदी, अंग्रेजी और अन्य भारतीय भाषाओं की कई अहम फिल्में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अक्टूबर में उतारी जा रही हैं। इनमें से कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचाया है। अगर सिनेमाघरों में देखने से चूक गये हैं तो अब बढ़िया मौका है। विजय देवरकोंडा और सामंथा रूथ प्रभु की फिल्म 'खुशी' एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है। यह 1 सितम्बर को रिलीज हुई थी और अब 1 अक्टूबर को Netflix पर आ चुकी है। यह फिल्म तेलुगु के अलावा तमिल, कन्नड़, मलयालम व हिंदी भाषा में है, लेकिन Netflix पर यह तेलुगु में ही रिलीज हुई है।
Comments