रक्तजनित रोगजनक वायरस या बैक्टीरिया जैसे सूक्ष्मजीव होते हैं जो खून में मौजूद होते हैं और ब्लड ट्रांसफ्यूजन के जरिए लोगों में बीमारी का कारण बन सकते हैं। रक्तजनित रोगजनक कई तरह के होते हैं ज
िसमें मलेरिया सिफलिस ब्रुसेलोसिस शामिल हैं साथ ही विशेष रूप से हेपेटाइटिस-बी हेपेटाइटिस-सी और ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस जिसे HIV भी कहा जाता है। दुनियाभर में खून की कमी या फिर खून ज्यादा बह जाने से कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। इसके अलावा थैलासीमिया, सिकल सेल एनीमिया और ब्लड कैंसर के मरीजों को जीवित रहने के लिए खून चढ़ाना बेहद जरूरी हो जाता है। इस तरह के मरीजों को कुछ-कुछ दिनों में ही रक्त चढ़ाने की जरूरत पड़ती है, जिसके लिए वे दान किए गए रक्त की मदद लेते हैं। इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। हालांकि, रक्त संचारित रोग भारत में एक बड़ी स्वास्थ्य चुनौती पैदा करते हैं, जिससे हर साल लाखों लोग प्रभावित होते हैं। ब्लड ट्रांसफ्यूजन से एचआईवी, हेपेटाइटिस-बी और सी जैसे गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। जिससे उबरने के लिए मरीज का समय पर इलाज शुरू होना महत्वपूर्ण साबित होता है। ब्लड ट्रांसफ्यूजन से जुड़ी बीमारियों के बारे में विस्तान से जानना के लिए जागरण ने गुरुग्राम के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में संक्रामक रोग सलाहकार, डॉ. नेहा रस्तोगी पांडा और थैलेसीमिया पेशेंट्स एडवोकेसी ग्रुप की सदस्य सचिव, अनुभा तनेजा से बात की। ब्लड ट्रांसफ्यूजन से जुड़े जोखिम डॉ. नेहा ने बताया कि ब्लड चढ़ाते समय हेपेटाइटिस-बी, हेपेटाइटिस-सी और एचआईवी जैसी जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में अगर मरीज खून से जुड़े डिसऑर्डर जैसे थैलासीमिया से पीड़ित है, तो खतरा कहीं ज्यादा बढ़ जाता है, जिन्हें नियमित रूप से खून चढ़वाना पड़ता है। मरीज़ों के स्तर पर इस मामले में कम जानकारी और सार्वजनिक स्तर पर भी इस विषय में जागरूकता का अभाव सुरक्षित ब्लड ट्रांसफ्यूज़न सुनिश्चित करने की राह में बड़ी बाधा है। भारत में, ब्लड ट्रांसफ्यूज़न सेवाएं काफी खंडित हैं, जिनके चलते यहां स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की क्वालिटी में काफी अंतर है। बहुत से ब्लड बैंकों में जरूरी स्क्रीनिंग टैक्नोलॉजी भी उपलब्ध नहीं हैं, जो डोनेट किए गए ब्लड की सुरक्षा की गारंटी दे सकें। ब्लड ट्रांसफ्यूजन कब बन जाता है खतरनाक? एक ही सुई का कई बार इस्तेमाल होना। खून की जांच किए बिना ही मरीज को चढ़ा देना। इससे रक्त से होने वाले संक्रमणों का खतरा बढ़ जाता है। टैटू बनवाने से भी इस तरह का संक्रमण मुमकिन है। मेडिकल औजारों को सही तरीके से स्टेरलाइज न करना और इसी तरह की दूसरी असुरक्षित चिकित्सा पद्धतियां भी जोखिम में योगदान करती हैं।
Comments