स्वच्छता ही सेवा : उत्तर रेलवे कालका वर्कशॉप में मनाया स्वच्छता पखवाड़ा अभियान।

Khoji NCR
2023-10-02 10:32:13

खोजी/सुभाष कोहली कालका। उत्तर रेलवे कालका वर्कशॉप में प्रधान कार्यालय एवमं कैप्टन व निर्माण प्रबंधक ज्योति साहू के दिशा निर्देश अनुसार स्वच्छता पखवाड़ा अभियान मनाया गया। इस स्वच्छता पखव

ड़ा अभियान की शुरुआत कैप्टन व निर्माण प्रबंधक ज्योति साहू द्वारा श्रम दान कर शुरुआत की गई। इस अभियान में रेलवे वर्कशॉप के सभी कर्मचारियों एवमं नागरिक सुरक्षा एवमं सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के दोनों आर्गेनाइजेशन की टीम के सभी सदस्यों ने इस स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रम दान किया। इस स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में मुख्य अतिथि कैप्टन एवमं निर्माण प्रबंधक ज्योति साहू रही। जिन्होंने इस अभियान की शुरुआत कालका वर्कशॉप से स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत सवर्प्रथम स्वयं के द्वारा श्रम दान कर इसकी शुरुआत की और फ़िर कालका वर्कशॉप से सभी के द्वारा पैदल मार्च करते हुए, रेलवे इंस्टीट्यूट कालका में पहुँचकर वहाँ पर सभी कर्मचारियों द्वारा श्रम दान किया गया। फिर वहाँ पर रेलवे ब्रांच स्कूल कालका में श्रम दान किया, फिर रेलवे ग्राउंड कालका में पहुँचकर सभी ने वहाँ पर भी श्रम दान किया। अंत में रेलवे इंस्टीट्यूट कालका में पहुँच कर इस स्वच्छता अभियान का समापन किया गया। अंत मे कैप्टन व निर्माण प्रबंधक ज्योति साहू द्वारा सभी कर्मचारियों एवमं रेलवे इंस्टीट्यूट सचिव एवमं स्वच्छता ही सेवा इवेंट कोऑर्डिनेटर संजीव चोपड़ा द्वारा इस स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा के तहत श्रम दान करने और इस स्वच्छता अभियान को सफलतापूर्वक मनाने एवमं/संपन्न करने के लिए धन्यवाद किया।

Comments


Upcoming News