2021: इन 6 फ़िल्मों से बॉक्स ऑफ़िस पर तहलका मचाएंगे अक्षय कुमार, हर फ़िल्म में दिखेगा अलग रूप

Khoji NCR
2021-01-04 07:41:45

नई दिल्ली, । साल 2020 में कोरोना वायरस पैनडेमिक के चलते कई बड़ी फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो सकी थीं, जो इस साल आने की उम्मीद है। इनमें से 6 फ़िल्में अक्षय कुमार की ही हैं। हालांकि, पैनडे

िक के मद्दनेज़र अभी इन फ़िल्मों की रिलीज़ डेट को लेकर कुछ तय नहीं है। अगर, हालात सामान्य रहे तो यह फ़िल्में तारीख़ों पर आ सकती हैं। अक्षय की आम तौर पर एक साल में 3-4 फ़िल्में रिलीज़ होती हैं। उनकी फ़िल्में सिनेमाघरों के लिए इसलिए भी अहम हैं, क्योंकि वो मुनाफ़े की गारंटी होती हैं। पिछले कुछ सालों में अक्षय की फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर सफलता की नई इबारत लिखी है। 2019 की बात करें तो उनकी चार फ़िल्में आयी थीं, जिनमें से तीन हाउसफुल 4, मिशन मंगल और गुड न्यूज़ ने 200 करोड़ से अधिक कलेक्शन किया था, जबकि केसरी ने 150 करोड़ से अधिक नेट कलेक्शन किया था। ऐसे में निर्माताओं के साथ सिनेमाघर मालिकों को भी उनकी फ़िल्मों का इंतज़ार रहता है। आइए, जानते हैं कि साल 2021 में अक्षय की किन फ़िल्मों के आने की उम्मीद है- रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में अक्षय कुमार की पहली फ़िल्म है। फ़िल्म में अक्षय एटीएस चीफ़ के रोल में दिखेंगे। सिम्बा रणवीर सिंह और सिंघम अजय देवगन कैमियो में है, वहीं कटरीना कैफ़ फीमेल लीड में हैं। यह फ़िल्म 2020 के मार्च में रिलीज़ होने वाली थी। फ़िल्म के कैनवास को देखते हुए रोहित शेट्टी ने इसे ओटीटी पर रिलीज़ ना करने का फ़ैसला किया और अब फ़िल्म 2021 में सिनेमाघरों में आ सकती है। ख़बरें आयी थीं कि सूर्यवंशी नये साल के पहले क्वार्टर में रिलीज़ हो सकती है, मगर अभी रिलीज़ की तारीख़ तय नहीं है। बच्चन पांडेय बच्चन पांडेय 2020 में क्रिसमस पर रिलीज़ होने वाली थी, मगर आमिर ख़ान की लाल सिंह चड्ढा की वजह से इसे 22 जनवरी 2021 को रिलीज़ करने का एलान किया गया था, मगर 2020 में इसकी शूटिंग ही शुरू नहीं हो सकी। हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर में शूटिंग शुरू हुई है। प्राइवेट प्लेन के ज़रिए यूनिट को वहां पहुंचाया गया। निर्माता साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्धा नाडियाडवाला ने एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें लीडिंग लेडी कृति सेनन, अरशद वारसी और प्रतीक बब्बर भी नज़र आ रहे हैं। अक्षय, सम्भवत: बाद में ज्वाइन करने वाले हैं। जैकलीन फर्नांडिस भी फ़िल्म की लीड कास्ट का हिस्सा हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग अक्षय ने 2020 में पैनडेमिक के दौरान ग्लासगो (स्कॉटलैंड) में रिकॉर्ड 40 दिनों में पूरी की। यह पीरियड स्पाई थ्रिलर अप्रैल में रिलीज़ के लिए निर्धारित है। फ़िल्म में वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगी। अक्षय कुमार पहली बार आनंद एल राय के निर्देशन में काम कर रहे हैं। इस फ़िल्म में तमिल स्टार धनुष लीड रोल में हैं, जबकि सारा अली ख़ान फीमेल लीड हैं। अक्षय इस फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं। यह फ़िल्म भी इसी साल रिलीज़ हो सकती है। पृथ्वीराज केसरी के बाद अक्षय एक बार फिर हिज़्टोरिकल फ़िल्म में काम कर रहे हैं। यशराज बैनर की फ़िल्म पृथ्वीराज का निर्देशन चाणक्य फेम डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं। राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान की इस कहानी में मानुषी छिल्लर फीमेल लीड में हैं और बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। पृथ्वीराज पिछले साल दिवाली पर आने वाली थी। अब यह फ़िल्म इस साल आ सकती है। 2020 में रक्षा बंधन के मौक़े पर अक्षय कुमार ने रक्षा बंधन फ़िल्म का एलान किया था। यह फ़िल्म इस साल 5 नवम्बर को रिलीज़ होने वाली है। इस फैमिली ड्रामा में अक्षय जान छिड़कने वाले भाई के रोल में दिखेंगे।

Comments


Upcoming News