उमेश गुप्ता सोहना : सीआईए पुलिस की एक टीम के साथ मुठभेड़ के बाद अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किए दो हथियार तस्करों कुलदीप उर्फ कुल्लू निवासी भिवानी और सचिन उर्फ कालू निवासी अलीगढ़ से कड़ाईप
ूर्वक पूछताछ के बाद अब सीआईए पुलिस राजस्थान से अवैध हथियार लाकर हरियाणा में सप्लाई करने वाले आम्र्स डीलर के नेटवर्क को तोडऩे में जुटी है। इधर सीआईए पुलिस की अपने संभावित ठिकानों पर बार-बार की जा रही छापेमारी को देख आम्र्स डीलर भूमिगत हो गया है और अभी तक पुलिस के हाथ नही लग पाया है। आम्र्स डीलर को पकडऩे के लिए छापेमारी कर रही सीआईए पुलिस का मानना है कि भिवाड़ी क्षेत्र में हथियार सप्लायरों को हथियार मुहैया कराने वाले आम्र्स डीलर के पकड़ में आने पर हथियारों की बड़ी खेप बरामद होने के साथ ही इस गोरखधंधे में संलिप्त कई अन्य डीलरों की डिटेल भी पुलिस के हाथ जरूर लगेगी। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि कुलदीप को दो महीने पहले ही पुलिस ने दो अवैध पिस्टल समेत गिरफ्तार किया था। उस पर पालमविहार थाने में उस वक्त मुकदमा दर्ज किया गया था। इस बार कुलदीप को उसके साथी सचिन के साथ सीआईए पुलिस में कार्यरत सबइंस्पेक्टर अमित कुमार की अगुवाई वाली टीम ने मुठभेड़ के बाद 11 पिस्टल, सात जिंदा कारतूस समेत पकड़ा है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि इन हथियारों को बेचने के लिए वह राजस्थान के भिवाड़ी से खरीद कर लाए थे। 22 हजार रुपए प्रति पिस्टल के हिसाब से उन्होने खरीदी, जो आगे 40 हजार रुपए प्रति पिस्टल बेची जानी थी।
Comments