डीसी धीरेन्द्र खड़गटा ने आमजन से किया आह्वान 1 अक्टूबर को करें 1 घंटा श्रमदान*

Khoji NCR
2023-09-30 11:19:13

आमजन राष्ट्रव्यापी श्रमदान कार्यक्रम में भाग लेकर जिला, राज्य व राष्ट्र को बनाए साफ और स्वच्छ* *- स्वच्छता ही सेवा-सिटिजन पोर्टल पर अपलोड करें स्वच्छता वाली सेल्फी* *नूंह, 30 सितंबर* उपायुक्त धी

रेंद्र खड़गट ने कहा कि श्रमदान स्वच्छता का आधार है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे से आमजन के सहयोग से जिला नूंह के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रव्यापी श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से एक घंटे का श्रमदान करने का आह्वान किया है। श्रमदान कार्यक्रम के तहत गलियों, नालियों व आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत घर, स्कूल आदि सार्वजनिक स्थानों पर सामुहिक स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की जाएगी। उन्होंने आमजन सहित पंचायत प्रतिनिधियों से श्रमदान कार्यक्रम में बढ़चढक़र श्रमदान करने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि सभी अपने व्यस्त समय में से थोड़ा समय स्वच्छता के लिए अवश्य निकालें और स्वच्छता से जुड़े इस अभियान में सहयोग करते हुए भागीदार बनें और अपने जिला, राज्य व राष्ट्रीय को साफ और स्वच्छ बनाएं। उन्होंने कहा कि आमजन अपनी गली, आस-पड़ोस, किसी पार्क, नदी, तालाब या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर इस स्वच्छता अभियान में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि 1 अक्टूबर को 1 घंटा श्रमदान कर स्वच्छता में भागीदार बने और अपनी स्वच्छता वाली सेल्फी स्वच्छता ही सेवा-सिटिजन पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता के लिए संदेश दिया था। उनके द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान ने देश में स्वच्छता व सफाई के प्रति जागरूकता में बढ़ोतरी हुई है। देश की जनता ने सक्रियता दिखाते हुए स्वच्छ भारत के लिए उत्साह दिखाया। अब स्वच्छता हमारी जरूरत व दिनचर्या का हिस्सा बन गई है। सबको मिलकर अपने आस-पड़ोस से लेकर, धार्मिक स्थानों, राजमार्गों तक, घरों से लेकर सार्वजनिक स्थानों तक कचरा मुक्त भारत का निर्माण करना है। स्थानीय शहरी निकाय और ग्राम पंचायत सफाई अभियान के लिए जगह का चयन करेगी, ये सभी स्थल एक मानचित्र पर उपलब्ध होंगे जिन्हें सभी नागरिक स्वच्छता ही सेवा-सिटिजन पोर्टल swachhatahiseva.com/ पर उपलब्ध विकल्पों के माध्यम से देखकर चुनाव कर पाएंगे।

Comments


Upcoming News