पवित्रा के लिए एजाज़ ख़ान ने किया अपने प्यार का इज़हार, बोले- ‘मेरे दिल की हर धड़कन में वो है’

Khoji NCR
2021-01-04 07:38:24

नई दिल्ली,। ‘बिग बॉस 14’ से पवित्रा पुनिया काफी दिन पहले ही एलिमिनेट हो चुकी हैं, लेकिन घर से बाहर होने के बाद भी एक्ट्रेस किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। बीते दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा

में रहने वाली पवित्रा अब एजाज़ ख़ान की वजह से हेडलाइन्स में हैं। दरअसल, इस ‘वीकेंड का वार’ में सनी लियोनी डॉक्टर बनकर पहुंचीं जहां उन्होंने कंटेस्टेंट के साथ ढेर सारी बातें कीं। इस दौरान सनी ने कंटेस्टेंट के साथ एक गेम खेला जिसमें एक्ट्रेस ने एजाज़ ख़ान की हार्ट बीट चेक की और एजाज़ ख़ान ने खुलकर कहा कि वो पवित्र से प्यार करते हैं। उनके दिल की हर धड़कन में पवित्रा पूनिया बसती हैं। वीकेंड का वार एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एजाज़ ख़ान कैमरे को देखकर पवित्रा के लिए अपने प्यार का खुलकर इज़हार करते दिख रहे हैं। एजाज़ कहते हैं, ‘मेरे दिल की हर धड़कन में पवित्रा है’ इसके बाद एजाज़ कैमरे को देखकर कहते हैं, ‘हाय पवि.. तुझे बहुत मिस करता हूं दिन ब दिन मुझे ऐसा लग रहा है कि मुझे प्यार सा हो गया है’। एजाज़ का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। एजाज़ के इस कन्फेशन को लेकर अभी तक पवित्रा का कोई बयान तो नहीं आया है, लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस वीडियो के ढेर सारे सक्रीन शॉट शेयर किए हैं जिससे ये साफ ज़ाहिर हो रहा है कि पवित्रा भी एजाज़ के इस कन्फेशन से काफी खुश हैं। वैसे पवित्रा,एजाज़ को पसंद करती हैं इस बात इज़हार तो वो पहले ही कर चुकी हैं। शो के दौरान भी दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखी गई थी। कुछ दिन पहले पवित्रा ने डीएनए से बातचीत में कहा था कि, ‘उन्हें बाहर आ जाने दीजिए तब देखा जाएगा’। हां लेकिन हमारा बॉन्ड उनसे काफी गहरा रहेगा ये पक्की बात है। पर ये सब तब पता चलेगा जब वो ट्रॉफी लेकर घर से बाहर आ जाएंगे'। आपको बता दें पवित्रा, एजाज को लगातार सपोर्ट कर रही हैं।

Comments


Upcoming News